आदर्श आचार संहिता के चलते जिला में नए विकास कार्यों के नहीं पास होंगे वर्क आर्डर : शांतनु शर्मा 

आदर्श आचार संहिता के चलते जिला में नए विकास कार्यों के नहीं पास होंगे वर्क आर्डर : शांतनु शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र (हरियाणा):

पहले से चल रहे विकास कार्य रहेंगे जारी, डीसी ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, इसलिए जिले में कोई भी नया काम शुरू नहीं होगा और ना ही कोई वर्क आर्डर पास किया जाएगा। इसके अलावा जो कार्य चल रहे है वह सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

उपायुक्त शांतनु शर्मा मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आरटीए विभाग द्वारा आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि जिले में जितने भी अवैध कट है, उनकी सूचि बनाकर सम्बन्धित अधिकारी उस कट को तय समय सीमा के अंदर बंद करवाना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भी भेजे।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में लोक निर्माण विभाग, लोकल अर्बन बॉडिज, मार्किटिंग बोर्ड की सभी टूटी सडक़ों की मुरम्मत करवाने का काम जल्द से जल्द किया जाए। इसके अलावा रोड सेफ्टी के 11 नए एजेंडों को भी हाउस के समक्ष रखा गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कुछ स्थानों पर ब्रेकर की हालत ठीक नहीं है इन ब्रेकरों के सही ना होने के कारण दुर्घटना हो जाती है, इसलिए सम्बन्धित ब्रेकरोंं को तुरंत रिपेयर कर उनकी मार्किंग व पेंट किया जाए। उपायुक्त ने मॉडल टाउन से यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट तक की सड़क के बारे में पूछा तो पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने बताया कि यह कार्य चल रहा है और आगामी 28 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा बैठक में अभिमन्यु पुर की सड़क के बारे में भी एक्सईएन ने बताया कि यह कार्य 11 मई तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। आरटीए सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि आरटीए विभाग द्वारा समय-समय पर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसों की चेकिंग की जा रही है तथा रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रमों के तहत स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिंद्र सिंह ने पीपीटी के माध्यम से बैठक के एजेंडों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा, नगराधीश रमन गुप्ता, डीएसपी रामकुमार, एमवीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : विश्वमोहिनी ने नारद का नहीं भगवान विष्णु का वरण किया

अहंकार के कारण जीवन कष्टमय हो जाता है,इसी कारण नारद जी ने पाया था बंदर का मुंह-त्रिपाठी साधना

जब भूत-प्रेतों के साथ बारात लेकर शिवजी के पहुंचने पर देवी मैना किया बेटी को ब्याहने से इंकार-त्रिपाठी साधना

मशरक की खबरें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला को मारी गोली, मौके पर हीं मौ’त

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!