प्रमुख के मनमानी के चलते अधिकारी परेशान, नहीं हो सका दूसरी बार भी उर्वरक समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय में होने वाले उर्वरक समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख के मनमानी के चलते दूसरी वार भी स्थगित करनी पड़ी।
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी बीते शनिवार को होने वाले उर्वरक समिति की बैठक की सूचना प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह को दी गई थी लेकिन वे बैठक के ठीक पाँच मिनट पहले अपने कार्यालय से निकलकर घर चले गए ।
जिसके चलते शनिवार को होने वाले उर्वरक समिति की बैठक स्थगित करनी पड़ी।वहीं दूसरी बार भी उर्वरक समिति के बैठक को लेकर उन्हें पत्र दिया गया था और उन्हों ने आश्वासन दिया था कि समय से वह बैठक में उपस्थित रहेंगे।जब बैठक के निर्धारित समय सभी लोग उनके कार्यालय पहुंचे तो प्रखंड प्रमुख अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे और जब उनसे दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो बैठक में आने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
जिसके चलते दूसरी बार प्रखंड कार्यालय में होने वाला उर्वरक समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह के मनमानी के चलते स्थगित करना पड़ा। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी से किसानों के परेशानी को देखते हुए उर्वरक समिति की बैठक बुलाई गई थी।
जहां एक तरफ किसानों को यूरिया को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं प्रखंड प्रमुख के मनमानी के चलते पंचायत समिति सदस्य सहित अधिकारी भी काफी परेशान है। प्रखंड प्रमुख का अधिकारी तथा किसानों के प्रति इस तरह रवय्या उनके मंशा पर सवाल उठाता है। हालांकि प्रखंड प्रमुख से सवालों को लेकर जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो प्रखंड प्रमुख सवालों से बचते नजर आए।
यह भी पढ़े
विभाजन से सिंधी समाज के लोगों ने जो पीड़ा सही वह अकल्पनीय है
सीवान: सावन मास के उतरते ही मटन,चिकन व मछलियों के दुकानों पर टूट पड़े लोग
Raghunathpur:सदियों से चली आ रही परम्परा को जीवित रखते हुए सुल्तानपुर काली मंदिर में हुआ गौमाला पूजा
भारतीयों ने विदेशी धरती से बुलंद की थी आवाज,कैसे?