बच्चों के विवाद में ग्रामीणों के आने से स्कूल बना रणक्षेत्र,दर्जनभर लोग हिरासत में
* गाव में पसरा सन्नाटा, पुलिस कर रही है कैम्प
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब सह उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपतपुर में गुरुवार को बच्चो के बीच उतपन्न विवाद विकराल रूप ले लिया। और विद्यालय रणक्षेत्र में बदल गया। जिसे घटना की सूचना पाकर एसडीओ सदर रामबाबू बैठा, महाराज गंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, आरओ राकेश आंनद, सीओ अनिल श्रीवास्तव,जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामलों को नियंत्रित किया।
पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सुधांशु पांडेय, अकबर अली, सुबोध सिंह, शाहिद अली, अच्छेलाल सिंह, अली राजा हुसैन सहित दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले लिया है। इधर हुए इस विवाद में कुछ युवकों को घायल होने की बात भी सामने आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार यह विवाद 15 अगस्त से चला आ रहा है। 15 अगस्त को कुछ बाहरी युवको ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय के माहौल को अशांत करने की कोशिश की थी।
जिसका शिक्षकों और कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया था,जिससे वे नाराज चल रहे थे। छात्रों के बीच भी विवाद हुआ था। वहीं गुरुवार को छात्रों के साथ कुछ बाहरी युवक भी विद्यालय पहुच गए। जिस पर शिक्षकों ने आपत्ति जाहिर की, तो युवकों ने शिक्षको के साथ भी धक्का मुक्की की। उसके बाद इस घटना में ग्रामीण संलिप्त हो गए और इसे दो पक्षों का विवाद बना दिया। बात बढ़ने पर विद्यालय का हेडमास्टर केदार सिंह ने जामो थाना प्रभारी राजू कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, डीपीओ सह बीईओ अशोक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी को घटना की सूचना दी।
विवाद के दौरान पहुंचे पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया। और दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग हिरासत में ले लिया। वहीं सीवान से ब्रजवाहन के साथ जिला पुलिस के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हो गए। पुलिस के सख्ती के बाद विद्यालय सहित गांव में सन्नाटे के महौल है। एसडीओ सीवान सदर रामबाबू बैठा ने बताया कि विवाद में संलिप्त अन्य लोगो को भी चिह्नित किया जा रहा है। जिनके खिलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्या के मंदिर को विवाद का अखाड़ा नहीं बनने नहीं दिया जायेगा।
यदि इस घटना में स्कूल के हेडमास्टर की ढुलमुल कार्यशैली और लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, बड़हरिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, गोरियकोठी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार, जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह इंसपेकर अखिलेश कुमार आदि दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं मजिस्ट्रेट के साथ के साथ पुलिस बल के जवान विद्यालय कैम्प कर रहे हैं। पुलिस के सख्त रवैये से भोपतपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रशासन रामपुर उमवि सह उच्च विद्यालय जैसे हालात पैदा नहीं होने देना चाहता है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने कुख्यात समेत नौ अपराधिओं को किया गिरफ्तार
बीडीसी की बैठक स्थगित होने से मुखिया संघ ने अपनी जीत बताई
दो वित्तीय वर्ष के लिए जिला स्वास्थ्य कार्ययोजना बनाने को लेकर किया गया मंथन: सिविल सर्जन
111 बीएलओ के साथ बीडीओ ने बैठक कर निर्धारित समय पर काम पूरा करने का दिया सख्त निर्देश
लोक शिकायत के अपीलीय मामलों पर डीएम ने की सुनवाई
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ले हुई बैठक
आयकर अधिवक्ता को डीआईजी ने किया सम्मानित.