बिजली के तार व पोल के टूटने से धरहरा कला गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल,उपभोक्ताओं में आक्रोश.

बिजली के तार व पोल के टूटने से धरहरा कला गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल,उपभोक्ताओं में आक्रोश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

होली के हुड़दंग में कोविन्द-19 का भय नही,जमकर लोग रंग गुलाल उड़ाए।

श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा,अमनौर,सारण (बिहार)

पोल के साथ बिजली के तार टूटने से एक सप्ताह से प्रखण्ड के धरहरा कला गांव में बिधुत आपूर्ति बाधित है।होली और  शब ए बरात जैसे त्यव्हार भी उपभोक्ता अंधेरा में मनाया।ग्रामीणों ने बताया कि अमनौर भेल्दी पथ के बीच अंग्रेजो के जमाने का बना पुलिया बाढ़ के पानी से क्षति ग्रस्त हो गई है।24 मार्च को एक ट्रैक्टर यहा पलट गई जिससे बिजली के पोल व तार टूट गया,उसी दिन से गांव में बिजली बाधित है।शिक्षक पंकज लाठवर ने कहा कि कई रोज से जेई को फोन किया जा रहा है,पर जेई फोन उठाते नही है।नही कोई इसे देखने आया।

पारंपरिक होली के इस त्यव्हार मे लोग जमकर उड़ाए अबीर और गुलाल ।प्रखण्ड के सभी गांव में लोग आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से रंगों के त्यव्हार होली खेली।अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस बार होली में पंचायत चुनाव का सरगर्मी तेज रहा,जन प्रतिनिधियों अपने रंग से सबको रंगीन करने की कोई कसर नही छोड़ी, शराब बंदी के बावजूद लोग मद्द का सेवन खूब किया। पारंपरिक गीत के साथ ढोल नगाड़ों बजाते हुए लोग एक दूसरे के घर जाकर होली खेला करते थे।राधे कृष्ण की प्रेम कथा पर कई होली के गीत बजते थे।ये सब कुछ नही दिखा, लोग रंग अबीर व डीजे के धुन पर ही होली का त्यव्हार मनाया।

इसे भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!