नीतीश व तेजश्वी के एक साथ आने से पूरे बिहार  में आपराधिक बारदात दिनों दिन बढ़ रहा है : सांसद रूढ़ी

 

नीतीश व तेजश्वी के एक साथ आने से पूरे बिहार  में आपराधिक बारदात दिनों दिन बढ़ रहा है : सांसद रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि बिहार फिर से अपराधियो का गढ़ बनता जा रहा है।मुबारकपुर के बाद छपरा में दिन दहाड़े एक शिक्षिका पर हुए गोली कांड की घटना से चिंता जाहिर किया ,उन्होंने कहा कि ऐसे बारदात सिर्फ छपरा में ही नही पूरे बिहार में हो रही है।वैसे स्थिति में बड़ा चिंता की बात है।बिहार में अचानक बिधि ब्यवस्था में ऐसा क्या हो गया।इन्होंने कहा कि जबसे तेजस्वी व नीतीश जी एक साथ आये है गरीबो पर अत्याचार बिहार में बढ़ने लगा है।शायद बड़े सवाल का उत्तर बिहार सरकार को देना होगा।शनिवार को अमनौर के पर्यटक स्थल का मुआयना किया,इसी दौरान इन्होंने पत्रकारों से उखातिब हुए।

बिहार के छपरा में पहला तैराकी प्रतियोगिता का होगी आयोजन,सांसद के निर्देश पर हो रही है तैयारी समिति गठित की जा रही है

इन्होंने कहा कि युवा खेल प्रतियोगिता पूरे भारत वर्ष में सांसदों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।देश के प्रधानमंत्री का यह सबसे बड़ा आयोजन है।बिहार का पहला तैराकी प्रतियोगिता छपरा में होने की बात कही। इन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी समिति गठित हो रही है।इसके बाद बिहार ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता छपरा में कराने की बात कही। अमनौर के पर्यटक स्थल केंद्र के सरोवर को मुआयना

 

किया,सरोवर के चारो तरफ फूल डूब घास लगाकर पर्यटक के सौन्दर्यता को बढ़ाने का निर्देश दिया।इसके पूर्व आवासीय परिसर में बीएसएनएल के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक कर नेट सम्बंधित हो रही समस्याओं पर चिंता जाहिर किया।इन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीएसएनएल नेटवर्क समस्या को हर हाल में दूर किया जाय तथा प्रत्येक ब्लॉक में पांच हजार कनेक्शन दिया है।

यह भी पढ़े

बिहार में पिछले साल 450 बार हुआ पुलिस टीम पर हमला, 6 हजार से अधिक की हुई गिरफ्तारी

चंवर में युवती का शव मिलने से सनसनी 

कटाव निरोधक कार्यो का विधायक ने किया शिलान्यास 

सीबीएसई दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!