हरा सब्जी महंगा होने से अधिकांश लोगों के थाली से गायब हुई हरी सब्जी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला सहित सभी प्रखंडों में सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि आम जनता की थाली से हरा सब्जी गायब हो गया है. टमाटर से शुरू हुई महंगाई अब हरी मिर्च, अदरक अब रसोई का जायका बिगाड़ रही है।
पिछले करीब 10 दिनों से सब्जियों के दाम में लगातार उछाल जारी है। पहले टमाटर और फिर अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे है। दुकानदारों की मानें तो हरा सब्जी महंगा होने के कारण काफी कम लोग खरीद रहे हैं और जो खरीद रहे हैं वह भी कम मात्रा में ले रहे है। लोग जो पहले किलो से सब्जी लेते थे वे अब ग्राम में ले रहे हैं।
ऐसे में सब्जियां नहीं बिकने के कारण खराब भी हो रही है। सभी सब्जियों पर लगभग 10-100 रूपये बढ़े हैं, लोग हरी सब्जियों को पहले के मुकाबले कम खरीद रहे हैं। रघुनाथपूर में आदि 280 रूपये प्रति किलो, हरा मिर्च 120 रूपये,बैगन 70 रूपये, टमाटर 160 रूपये किलो बिक रहे है.
बताया जाता है कि बारिस होने के कारण नदी और दियारा क्षेत्र से आने वाली सब्जीयों का पैदावार कम हो गये हैं। वहीं गांवों में जो सब्जी लगे थे बारिस होने से सुख गये हैं और फल नहीं लग रहे हैं।
यह भी पढ़े
प्रिंसिपल ने छात्रों से कराया स्कूल का टॉयलेट साफ,वीडियो वायरल
गंडक नदी में नाव से शराब की सप्लाई करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार
रामनगर में आयोजित जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में दीप्तेश सिंह का शानदार अर्धशतक
यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में लगे पोस्टर, 10 जुलाई को बेतिया कोर्ट में पेशी