झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस पथ के सम्पर्क दर्जनों गांवों के लोग आए दिन घायल हो रहे हैं जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि झझवां-सल्लेहपुर पथ महम्मदपुर, कुशहर, करसघाट सुपौली एवं अमरपुरा पंचायत होकर जाती है। साथ ही इसी रास्ते से नाव के सहारे लोग चंपारण में भी आते जाते हैं। यह पथ दियारा क्षेत्र को चंपारण, गोपालगंज, सिवान,सारण तथा सुदूर जिलों को भी जोड़ता है।जिससे प्रतिदिन हजारों लोग इस पथ से आते जाते हैं और इस पथ से सैकड़ों हल्की एवं भारी वाहनें आती जाती हैं।इस पथ का निर्माण या कालीकरण लगभग दो से ढाई वर्ष हुएवहॉ गए। परन्तु इसकी स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि लोगो को चलना दूभर हो गया है। यह पथ मात्र ढाई वर्ष में ही उखड़ गया है।इस पथ पर पत्थऱ ही पत्थर दिखाई दे रहा है। इस पथ में कहीं कहीं गढ़े भी हो गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस पथ पर हल्की या भारी वाहनें पलट भी जा रही हैं। वाहनों के चलने से पत्थर छटक कर राहगीरों और ग्रामीणों को घायल भी कर दे रहे हैं। जिससे राहगीरों , ग्रामीणों एवं महिला पुरुषो को काफी परेशानी होने से लोगो मे रोष व्याप्त है।
झझवां-सल्लेहपुर पथ चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण तथा सुदूर जिलों को भी दियारा क्षेत्र को जोड़ता है।जिससे हजारों लोग एवं सैकड़ों हल्की एवं भारी वाहनें आती जाती हैं।—-ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर ।
प्रखंड के झझवां-सल्लेहपुर पथ गढानुमा एवं पथरीला हो गया है जिसके कारण प्रति दिन दर्जनों वाहने पलट जाती हैं और रास्ता जाम हो जाता है। इस पथ के पथरीले होने के कारण पत्थर छटककर ग्रामीणों एवं राहगीरों को घायल कर दे रहे हैं जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। —–मुंद्रिका सिंह उर्फ मामा।
झझवां-सल्लेहपुर पथ महम्मदपुर, कुशहर,करसघाट, डुमरिया, एवं अमरपुरा पंचायत होकर जाता है तथा बरौली प्रखंड के हसनपुर, सलेमपुर, सदौवा, सहित नगर पंचायत को जोड़ता है।यह पथ ढाई साल पूर्व बना, परन्तु इतनी दिन में उखड़ गया। —–विनय ठाकुर।
झझवां-सल्लेहपुर पथ जर्जर होने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों एवं राहगीरों ने अलग अलग जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को आवेदन देकर सूचनाएं दिया परन्तु किसी का भी ध्यान इस ओर नही गया और न किसी के कान पर जूं रेंगी। जिससे लोगो मे रोष व्याप्त हैं।शिवनाथ यादव
यह भी पढ़े
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण चिकित्सकों ने की बैठक
सारण के ख़रीदहा डबल फांसी कांड के पीड़ित परिजन से मिले ः आशुतोष कुमार
मशरक की खबरें ः चैनपुर गांव में जमीनी विवाद में रास्ते को लेकर जमकर मारपीट,5 घायल
सीवान ओवरब्रिज पर ट्रक से हुए हादसे में मृत बैंककर्मी पूजा पंचतत्व में हुई विलिन
औरंगाबाद में 19 वर्षीय लड़की से पांच युवकों ने किया गैंग रेप