सामाजिक कार्यकर्ता के अर्थक प्रयास से सांसद अनुदान ट्रायल साइकिल विकलांगों को दिया
सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी शर्मा के अर्थक प्रयास से सांसद अनुदान दिव्यांगों दिया गया ट्रायल साइकिल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को लिए ट्रेल साइकिल सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के द्वारा अपने सारण लोकसभा के दिव्यांगों के लिए एक नया आयाम देने का प्रयास हमेशा करते आए हैं ।
इसी कड़ी में आज भाजपा कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाने एवं समाज के अंतिम पंक्ति तक सेवा भावना के रूप में जुड़े रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी शर्मा द्वारा एक अर्थात प्रयास कर छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से अपने मकेर प्रखंड के तारा अमनौर पंचायत तथा जगदीशपुर गांव के दो दिव्यांगों के लिए ट्रायल साइकिल की मांग की जिस पर संसद द्वारा तुरंत अनुशंसा कर सामाजिक कार्यकर्ता को देने का काम किया ।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी शर्मा द्वारा दिव्यांग धनेश्वर महतो जगदीशपुर तथा कमलाकांत चतुर्वेदी तारा अमनौर उनके आवास पर जाकर देने का काम किया इस ट्रायल साइकिल के मिलने से दोनों दिव्यांगों को एक नई उड़ान मिली एक जगह से दूसरे जगह जाने में उन्हें काफी सहुलियत मिलेगी दोनों दिव्यांगों ने संसद का धन्यवाद किया।
साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं शिवजी शर्मा को भी धन्यवाद दिया उनके इस कार्य में सहयोगी के रूप में सुभाष कुमार शिक्षक मनोज कुमार शर्मा रवि शांडिल्य भाजपा महामंत्री मकेर बद्री चौबे , बलराम सिंह अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज जाने के दौरान उप मुख्यमंत्री का मशरक में राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई
ट्रक के चपेट में आया अटो, चालक की हो गई मौत
पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े