सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दो दिव्यांग जनों को मिला मोटर ट्राइसाइकिल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सासंद राजीव प्रताप रूडी जी के द्वारा दो दिव्यांग जनों को मोटर ट्राईसाइकिल दिया गया था लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा था जिसके बाद जानकारी मिलने पर रूडी जी ने उनलोगो से बात कर आग्रह किया की अगर आप इसका उपयोग नहीं कर रहे है तो किसी दूसरे दिव्यांग जरुरतमद को देकर उसका मदद कीजिये जिससे उसके जीवन यापन मे मदद मिले ।
जिसके बाद उसके यहाँ से माँगा कर दो लोगो को रूडी जी के निर्देश पर अनिल कुमार पिता योगेंद्र सिंह ग्राम शोभे परसा निवासी और दिलीप कुमार पिता मदन चौधरी परसौना निवासी को दिया गया । यह लोग काफ़ी दिन से रूडी जी से आवास पर मिलकर मोटर ट्राइसाइकिल की मांग किये थे और इनलोगो को दिलाने के लिए मंडल अध्यक्ष भूलन जी सुगा सिंह इंद्रमोहन सिंह और विकास सिंह भी रूडी जी से आग्रह किये थे।
ट्राईसाइकिल प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, भाजपा नेता चंदन सिंह और गया सिंह के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता सुमंत तिवारी मोनू सिंह रामजी चौधरी राहुल कुमार आकाश सहित अनेक लोग उपस्थित थे । इस कार्य के लिए लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े
पश्चिम एशिया के मुद्दों का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिले- संजय कुमार झा
हमास ने छेड़ा, तो अब इजरायल छोड़ नहीं रहा,क्यों?
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 लोगों को मिली जमानत