दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भोपतपुर गांव में रविवार की रात में जेनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि भोपतपुर के भरत प्रसाद की दुकान में रविवार की रात करीब 10 बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।
ग्रामीणों ने पहले बिजली का लाइन काटा और आग बुझाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन दुकान में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गयी। जिसमें टीवी, डिस रिसीवर और दुकान सारा सामान शामिल है।
इसकी कीमत 70-80 हजार रुपये आंकी जा रही है। दुकानदार भरत साह ने बताया कि वे दुकानदार बंद कर सोने चले गये। उन्होंने जब दुकान से उठते हुए धूंए को देखा तो शोरगुल करना शुरु किया।
इस पर ग्रामीण दौड़कर आये और आग पर काबू करने के लिए पानी डालना शुरु किया। जब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सरपंच मजमिल असमद,मुखिया शारदा देवी,पंचायत समिति सदस्य मो सद्दाम ,पूर्व मुखिया जीतेंद्र पांडेय आदि ने पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़े
कुतुबुल हिंद कांफ्रेंस में की गयी पांच छात्रों की दस्तारबंदी
एमबीबीएस के छात्र आदित्य ने सबसे कम उम्र में किया नीट क्वालिफाई
बिहार और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों में आयरन और आर्सेनिक की मात्रा पीने के पानी में अधिक.
13वां राष्ट्रीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुंबई में समापन.
योगी के सामने चुनौतियां अनेक, राह नहीं है आसान?
उप चुनाव : बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो ने किया नामांकन
निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार