गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण एसडीओ सीओ ने छरकी का किया निरीक्षण श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार) बाल्मीकि बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल और अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने टंडसपुर, बंजरिया, सालेहपुर,छड़की का निरिक्षण किया। उन्होंने गंडक नदी में जल स्तर के बढोतरी को लेकर प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मियों को चोकन्ना रहने की हिदायत दी । उन्होंने विस्थापित लोगो के रहने तथा सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आवश्यक निर्देश दिया । मौक़े पर दर्जनों कर्मी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे। यह भी पढ़े
*वाराणसी में तरना वार्ड की भरलाई दलित बस्ती में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप,ज़िम्मेदार नहीं करवाते साफ़-सफाई*
शादी का झांसा देकर एक युवक ने सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म
कपल ने शादी के बाद अपने दोस्तों पर लगाया जुर्माना, प्रति व्यक्ति 17 हजार रुपये
19 साल की लड़की 17 साल का लड़के का किया यौन उत्पीड़न, हुई उसे जेल, जानें क्यों