बिहार में शराबबंदी हाेने से बाइक की टंकी से पेट्रोल के बदले निकल रही है शराब
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार में सरकार शराबबंदी कानून लागू किया है, लेकिन धरातल पर यह कुछ और ही है। आये दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब बरामद होने की खबरें आती रहती है। इसके लिए शराब कारोबारी रोज नये हथकंडे अपनाते है। ऐसा ही मामला सामने आया है। लाल रंग की बाइक देखने में काफी सुंदर लग रही थी, लेकिन जैसे ही इसकी तेल की टंकी खुली पेट्रोल की जगह शराब निकलने लगी. दूसरी मोटरसाइकिल के इंजन के पास से ट्रेट्रा पैक शराब निकलने लगी. एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 183 पीस फ्रूटी शराब इन मोटरसाइकिलों से मिली हैं. दरअसल, तस्करों ने बाइक की टंकी के नीचे शराब छिपाकर रखी थी और एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान इसका पता चला.
बरौली पुलिस को जैसे ही इस हरकत का पता चला तो उन्होंने दोनों बाइक की सीट और टंकी खोलकर अंदर तो वो भी हैरान रह गये एक या दो नहीं बल्कि 183 बातलें अंदर रखी थीं. तस्करों ने शराब तस्करी के लिए बाइक को मोडिफाई कराया था. उसने बाइक की टंकी में से पेट्रोल सिस्टम को हटाया और सीट के नीचे फिट कराया था. ऐसा इसलिए किया कि ज्यादा से ज्यादा शराब ले जाई जा सके. हालांकि कहा जाता है चोर कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है. पुलिस ने दिमाग लगाकर इसका खुलासा करते हुए दो शराब तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा भाग निकला.
दरअसल बरौली पुलिस एनएच-27 पर वाहनों की जांच कर रही थी. वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस पीछा कर जब युवकों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आयी तो शराब तस्करी का खुलासा हुआ. पकड़े गये शराब तस्करों कर पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सेमरा नवादा गांव निवासी अमरेश यादव और उपेंद्र यादव के रूप में की गई है.
तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देकर अवैध शराब का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था. लेकिन, पुलिस की नजर से इस बार बच नहीं सके और पकड़े गये. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जब शराब तस्करों ने बड़ी गाड़ियों में तहखाना, घरेलू गैस सिलेंडर, एंबुलेंस में शराब की तस्करी की. लेकिन, बाइक में गुप्त खाना हॉल तस्करी का यह पहला मामला गोपालगंज में सामने आया है.
यह भी पढ़े
वाईपीए इंडिया फाउंडेशन ने बिठुना हाई स्कूल के बच्चों को किया पुरस्कृत
बिहार के बेगूसराय में भोज खाकर लौट रहे पत्रकार की गोली मारकर हत्या
सीवान के मैरवा में बंध्याकरण के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा