सीवान नगर में सफाईकर्मियों की हड़ताल से, गली से लेकर चौक-चौराहों तक गंदगी व दुर्गंध
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान. शहर में बहुत सारे चौक व बाजार है. ठेला से लेकर स्थायी दुकानदार तक यहां अपना कारोबार फैलाए हुए है. बाजार में गोपालगंज व उत्तरप्रदेश समेत अन्य जिलों से भी खरीदार आते हैं. सफाई नहीं होने से वहां के दुकानदार खुद ही गंदगी को इधर उधर करते हैं. लेकिन, आस-पास गंदगी तो रह ही जाती है. ऐसे में चौक के बाजार के चारो तरफ गंदगी लगी हुई है. लोगों ने इसके लिए अस्थायी उपाय करने की अपील की है.
हड़ताल विगत आठ दिनों से जारी
नगर पर्षद सफाई कर्मियों की हड़ताल विगत आठ दिनों से जारी है. हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है. सड़कों पर कचरा पसरा हुआ है. शहर के बीचोबीच स्थित जेपी चौक से लेकर गोपालगंज मोड़ व एसडीओ ऑफिस तक कचरा ही कचरा भरा है. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इस दोनों सड़क पर जिले के तमाम बड़े सरकारी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय स्थित है. इससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है.
डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी, एसडीओ सहित तमाम बड़े अधिकारी इस सड़क का उपयोग करते है. बावजूद इस सड़क पर गंदगी पसरने से आवागमन का संकट पैदा हो गया है. आठ दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई है.
सड़कों पर फैला रहे गंदगी
स्टेशन जाने वाले रास्ते में डंप सेंटर बना हुआ है. उसमें बहुत ही अधिक कचरा फेंका हुआ है. उसे डंप नहीं किया जा रहा है. इससे मवेशी वहां के गंदगी को रोड पर फैला रहे हैं. वहां से गुजरना तक मुश्किल हो रहा है. लोग नाक पर रूमाल रखकर वहां से आ जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हड़ताल जल्द से जल्द खत्म होनी चाहिए.
नगरपालिका का संविधान में स्थिति
नगरपालिका (Municipality) के प्रकार
- नगर पंचायत :- ऐसा ग्रामीण क्षेत्र जो नगर क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा हो। उसके लिए कार्य करता है।
- नगर परिषद :- छोटे नगर क्षेत्र के लिए कार्य करता है।
- नगर निगम :- बड़े नगर क्षेत्र के लिए कार्य करता है।
नगरपालिका का गठन
नगरपालिका का कार्यकाल
नगरपालिका के सदस्यों की योग्यताएं
- वह भारत का नागरिक हो।
- वह किस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
- वह पागल, दिवालिया न हो।
- वह सरकारी लाभ के पद पर आसीन न हो।
नगरपालिका के कार्य एवं शक्तियां
- नगरपालिका को भारतीय संविधान के अनुसूची 12 में वर्णित 18 विषयों पर कार्य करने का शक्ति प्राप्त है।
- विविध कार्यों को विविध समितियों के माध्यम से नगरपालिका अपना कार्य संचालित करती है।
- नगरपालिका आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए योजनाएं बनाने का कार्य तथा उन्हें क्रियान्वित करने की भी कार्य करती है।
- नगरपालिका समाज के पिछड़े वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है विकलांगता मानसिक रूप से विचित्र लोगों के हितों की भी रक्षा करती है।
- नगरीय सुख-सुविधाओं सड़क, प्रकाश, पेयजल, सीवरेज एवं जनगणना इत्यादि की भी व्यवस्था करना भी नगरपालिका का कार्य है।
- यह भी पढ़े…..
- सीवान:बड़हरिया के जोगापुर कोठी गांव में चौरसिया कल्याण समिति की हुई बैठक
- रुपये नहीं लौटाने पर पीड़ितों ने किया वकील को अगवा
- गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान लक्ज़री कार से भारी मात्रा में शराब जब्त
- जब ‘ब्रह्म’ के सार तत्व का ‘विवेक’ से हुआ साक्षात्कार