बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे पर दिख रही चिंता की लकीर
श्रीनारद मीडिया, अरविन्द रजक, पंचदेवरी, गोपालगंज ( बिहार ) गुरुवार की रात से हो रही रुक रुक कर रिमझिम बारिश के चलते बाजारो में सन्नाटा पसर गया हेै। लोग देर तक अपने घरों में दुबके रहे। किसानों का कहना है कि गेहूं के फसल ले लिए लाभदायक तो है। लेकिन, आलू की खेती को भारी नुकसान होगा। लोगो का कहना है इस बेमौसम बारिश से ठंड बढ़ गई है। रिमझिम बारिश अभी रुकने का नाम नही ले रहा और लोगो को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जमुनहां बाजार के व्यवसायी सुनील कुमार सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, अनवर अंसारी, हरिश्चन्द्र भगत, प्रकाश साह आदि ने बताया कि बारिश के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही। वहीं किसान रामबालक मिश्र, हरेन्द्र सिंह, रामजी मिश्र, छोटन बाबा ने बताया कि आलू के पौधों के लिए यह बारिश काल बन कर हो रही है।