चंनदउपुर गाँव में हुआ दुगोला जागरण का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पाण्डेय, मांझी,सारण
सारण जिले में मांझी प्रखंड क्षेत्र के चंनदउपुर गांव में दशहरा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जागरण का आयोजन चंनदउपुर पूजा समिति द्वारा कराया गया । आयोजित जागरण में गोपालगंज से और छपरा से आए हुए दोनों कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा आए हुए सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर शुभारंभ किया गया । जागरण की शुरूआत करते हुए जागरण अजीत हलचल द्वारा सुमिरन सातो सूरे के सवामणी बिनती खास बा शानदार भजन की प्रस्तुति की गई । वही दूसरे ब्यास अरबिंद सिंह अभियंता ने गरूरी गणेश के सुमिरन में बुलाए गीत पर खूब लोग झूमते हुए नजर आए।
जागरण मंच का संचालन सकलदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह वो अन्य लोगों ने बड़े ही अनोखे ढंग से किया । आयोजित जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीत पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे । जागरण को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
मौके पर एम एल सी सचितानंद रॉय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद,अजय बाबा,डॉक्टर अमित तिवारी , डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल रहे ।
- यह भी पढ़े…….
- जब मुलायम सिंह जी से मिलने के पहले मैं काफी सहमा हुआ था..
- नौतन पिपरा हनुमान मन्दिर में हुआ भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण
- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
- मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत