जयराम विद्यापीठ में निरंतर हो रहा है दुर्गा सप्तशती पाठ व अनुष्ठान
मां भगवती के स्वरूप मां कात्यायनी एवं माता कालरात्रि का आह्वान कर हुआ पूजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से चैत्र नवरात्रों के अवसर पर जयराम विद्यापीठ में चल रहे श्री दुर्गा सप्तशती पाठ अनुष्ठान में ट्रस्टियों के साथ श्रद्धालु भी शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर अनुष्ठान के साथ हवन में भी आहुतियां दी गई। विद्यापीठ के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज एवं आचार्य प्रतीक शर्मा ने नवरात्रों में मां भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी एवं सप्तम स्वरूप एवं माता कालरात्रि का आह्वान कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया।
उन्होंने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा है कि नवरात्रों के अवसर पर लोगों को दोहरी मानसिकता का त्याग करना चाहिए। समाज की सोच ठीक करने की जरूरत है। ब्रह्मचारी के अनुसार समाज की सोच भी बदलें और नई अलख जगाएं, नारी को ममता का रूप कहा जाता है। नारी की पहचान महान समाज सुधारक के रूप में भी है। मां भगवती के नौ देवी स्वरूप प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
इस समय पूरे देश में नवरात्रों की धूम है । जगह जगह मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जा रही है। देशभर में श्रद्धालु मां भगवती की आस्था से पूजा कर रहे हैं और अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं की पूजा करेंगे। पर अफ़सोस है कि नवरात्र पुरे हो जाने पर लोग वापस अपनी पुरानी दिनचर्या पर लौट जाते हैं।
इस मौके पर खरैती लाल सिंगला, केके कौशिक एडवोकेट, सुरेंद्र गुप्ता, टेक सिंह लौहार माजरा, राजेश सिंगला, रोहित कौशिक, रणबीर भारद्वाज, सतबीर कौशिक इत्यादि भी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े……………….
- कुरुक्षेत्र के वैद्य पण्डित कृष्ण दत्त शर्मा के दवाखाने में अपना उपचार करवाने आते थे मनोज कुमार
- वक्फ बिल पास होने पर कहीं खुशी तो कहीं गम
- संसद ने वक्फ विधेयक पर बनाया नया कीर्तिमान,कैसे?