दुर्गापुर स्टील ने आसनसोल को चार-शून्य से हराया
* 28 जनवरी को दिल्ली और दुर्गापुर के बीच होगा फाइनल मैच
*शनिवार को खेला जायेगा स्व नरेश स्मृति के तहत महिला मैच
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक खेल मैदान में डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच दुर्गापुर स्टील और रेलवे आसनसोल के बीच खेला गया। इसमें दुर्गापुर स्टील की टीम शुरु से इस मैच में हावी रही।
इस प्रकार दुर्गापुर स्टील की टीम ने आसनसोल को चार गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बतौर मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सोहैल अब्बास, सह संरक्षक अधिवक्ता मो मोबिन, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, युवराज मैरेज हॉल के डायरेक्टर राजकिशोर उर्फ लड्डू यादव, माशूक खान, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, दाउद खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य निर्णायक की भूमिका में संतोष पांडेय, गौतम सुब्रत और मो सलाम थे। फोर्थ ऑफिसियल रेफरी दिनेश कुमार सुमन थे। मौके पर टूर्नामेंट के टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान खान, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे,फैयाज अंसारी, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, मुन्ना खान, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, सफीक अहमद, डब्ल्यू खान,लालबाबू, किशोर श्रीवी, अली अकबर, सद्दाम खान, चुली खान,चुन्ना खान, सोना खान, कल्लू खान,अली असगर खान आदि मौजूद थे। शनिवार को यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बड़हरिया के पूर्व सचिव स्व नरेश साह की स्मृति एकदिवसीय महिला मैच खेला जायेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: निखती कला इंटरमीडिएट कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
नीतीश कुमार कल सीएम पद से दे सकते हैं इस्तीफा, NDA के साथ बनाएंगे सरकार
बिहार में 22 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला!
भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने अपने आवास पर किया झंडोतोलन
बड़हरिया की बहू पटना में सम्मानित, गांव में जश्न
विद्यालय में कुमारी सुधा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया