मशरक में शौच के दौरान एक शख्स की नहर में डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
भाईचारे का संदेश देते हुए मशरक प्रखंड में निकाला मिलादुन्नबी जुलूस ,पुलिस रहीं सतर्क
श्रीनारद मीडिया,विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण में मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में नहर में सिवान जिले के एक शख्स का शव बहते देख ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकालने का मामला सामने आया। मामले में थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिस पर थानाध्यक्ष मशरक ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया।
घटना के बारे में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी जशवंत सिंह पिता उमेश सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई सुनिल कुमार सिंह उम्र 52 वर्ष पिता स्व विरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ तार बाबू घर से शौच करने नहर की तरफ गये थें वही पर शौच के दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर पड़े और गहरे पानी में डूब गए काफी खोजबीन की गई तब तक पता चला कि मशरक थाना क्षेत्र के सिसई नहर पुल पर शव को बहते देख ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया है.
मौके पर पहुंच पहचान की गई वही थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक परौली बली टोला मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मृतक सुनील कुमार सिंह चार भाईयों में तीसरे स्थान पर है।एक भाई गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हैं। वही एक भाई राम कुमार सिंह परौली पंचायत के मुखिया और लकड़ी नवीगंज प्रखंड से मुखिया संघ के अध्यक्ष हैं।
भाईचारे का संदेश देते हुए मशरक प्रखंड में निकाला मिलादुन्नबी जुलूस ,पुलिस रहीं सतर्क
सारण में मशरक नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम समुदाय के गांवों में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व भाईचारे के साथ रविवार को मनाया गया। विभिन्न मस्जिदों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समाज के लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के बहरौली, तख्त टोला, पूरबटोला, बंसोही,गनौली,ब्राहिमपुर, सुंदर,हरपुर समेत कई अन्य गांवों में जुलूस निकालकर भाईचारे का संदेश दिया।
जूलूस में बच्चों की सहभागिता बढ़ चढ़ कर रहीं। इस दौरान मौलाना रेयिजुद्दीन और मौलाना गुलाम नबी सुंदर ने कहा कि इस त्यौहार का असल मकसद पैगम्बर द्वारा दिए संदेश को अपने जीवन में उतारना है।उन्होंने दुनिया में अमन, चैन व शांति का पैगाम दिया है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अन्य समुदाय के लोगों से भी ईद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, अंजली प्रकाश, जमादार बृजनंदन प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगें रहें।
- यह भी पढ़े…….
- हत्या कर फेंके गए शव की पहचान चौथे दिन भी नही,चौकीदार के दर्ज कराई प्राथमिकी
- 7 नवम्बर को पटना की धरती पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कर्मियों का राज्य स्तरीय महाधरना एवं विशाल प्रदर्शन
- सीवान में बड़ी पुरानी है सुरवल गांव की दुर्गा पूजा परम्परा
- Raghunathpur: कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन