प्रचार के दौरान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, विपक्षी भी जख्मी.
प्रेमिका को पता चली लड़के की एक असलियत और तोड़ दी शादी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी सदस्य पद के 2 प्रत्याशियों में गोलियां चल गईं। एक युवक की मौत हो गई जबकि विपक्षी प्रत्याशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
जेठवारा थानाक्षेत्र के नौतरवा सिंधौर निवासी वकील उर्फ मुंडा की पत्नी हसीना बेगम बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। पांती गांव निवासी शरीफ का बेटा एनुलहसन (38) भी बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। दोनों प्रत्याशियों का काफिला शनिवार सुबह करीब 10 बजे प्रचार के दौरान फूलपुर में शमशाद के घर के पास आमने-सामने हुआ तो मारपीट के साथ फायरिंग हो गई।
हसीना बेगम के पक्ष के उमरखान के बेटे वहीद (40) के कंधे व सीने के बीच गोली लग गई। जबकि एनुलहसन के पैर में गोली लगी। वहीद को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। एनुलहसन को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर तैनात कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्रेमी ने जहर खाने की वीडियो वायरल की और प्रेमिका ने युवक और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। दरअसल प्रेमी और प्रेमिका के परिवार शादी की तैयारियां कर रहे थे। जिसके बाद युवक के नशेड़ी होने की बात सामने आई और शादी से मना कर दिया गया। वहीं दो दिन पहले कोहाड़ापीर चौकी में समझौता हुआ और अगले दिन वीडियो वायरल हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा खाई गई गोलियां जहर की नहीं नशे की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किला गढ़ी के रहने वाले मोनिस के मुताबिक प्रेमनगर बानखाना की रहने वाली एक युवती से उसका पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों के परिवार वालों के बीच बातचीत हुई और शादी तय हो गई। इसी दौरान प्रेममिका ने उसे नशे का आदि बता दिया और शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं मंगलवार को मोनिस प्रेमिका के घर पहुंच गया और जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद कोहाड़पीर चौकी पर तहरीर देते हुये मोनिस पर जबरन निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाया और निकाह न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस मामले आरोपी मोनिस को चौकी लाया गया और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने ही कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद बुधवार को मोनिस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें उसने प्रेमिका के दूसरे लोगों के साथ सबंध होने की भी बात कही और कहा कि वह इसके बाद भी शादी करने के लिये राजी हो गया था। जिसकी तैयारियां भी हो गई थी और अन्य लोगों के दबाव के कारण युवती शादी से इंकार कर रही है। वहीं वीडियो में कुछ गोलियां भी खाता हुआ दिख रहा है और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमिका अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंच गई और युवती की ओर से मोनिस रजा खान और उसकी मां नाहिर बी के खिलाफ धमकी देने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मोनिस ने जहर नहीं खाया था वह नशे की गोलियां थी। अगर जहर खाया होता तो खून निकलने के बाद होंठ पर सूजन होती। यह सब ड्रामा उसने शादी के लिये दबाव बनाने के लिये किया गया है।
मै रोता था तो वह भी रो पड़ती थी
मोनिस के द्वारा वायरल की गई वीडियो में कहा है कि जब वह रोता था तो प्रेमिका भी रो देती थी और हर समय उसका साथ देती थी। उसके परिवार वालों ने काफी प्रताड़ित किया और इसी वजह से उसने शादी से इंकार कर दिया। उसका कोई दोष नहीं है। इसके साथ ही युवती के खातिर मां बाप से भी झगड़ा हो गया है। मुझे सिर्फ उसी लड़की के साथ रहना है नहीं तो जिंदा नहीं रहना है। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने की भी मांग कर रहा है।
मांटू के नाम ले रहा वीडियो में मोनिस
मोनिस ने वीडियो में मांटू नाम के व्यक्ति के इशारे पर ही प्रेमनगर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसके साथ ही उसी के कहने पर पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की है। इसके अलावा प्रेमिका के परिवार के दो अन्य लोगों का भी नाम लेते हुये किसी भी तरह की अनहोनी में मोंटू व युवती के दो अन्य परिवार वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया आरोपी मोनिस के नशे का आदि होने के कारण शादी खत्म की गई थी। चौकी पर शपथ पत्र लेकर समझौता हुआ था। चौकी में मोनिस के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। दुबारा दबाव बनाने के लिये वीडियो वायरल की गई है। युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इसे भी पढ़े…
- झारखंड में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक.
- ग्यारह लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,सभी गिरफ्तार.
- पकड़ी गई हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा.
- क्या लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है बिहार?
- शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब हाजिरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल
- लालू को मिली बेल, लेकिन हाई कोर्ट ने लगाई ये शर्तें