फिल्म 12वीं फेल के प्रमोशन के दौरान मिर्जापुर के बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी ने महावीर मंदिर पटना में टेका मत्था
मरीन ड्राइव पर फैंस के साथ की मस्ती और किया फिल्म 12वीं फेल का प्रमोशन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
विधु विनोद चोपड़ा की विक्रांत मैसी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 12वीं फेल अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर यानी मिर्जापुर के बबलू पंडित बिहार की राजधानी पटना अपने फैंस से मिलने पहुंचे, जहाँ उन्होंने महावीर मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरांन उन्होंने पटना के मरीन ड्राइव का भी लुफ्थ उठाया और अपने फॅन्स से भी बातचीत की। वहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 12वीं फेल को जमकर प्रोमोट किया। बता दें कि एक्टर के किरदार बबलू पंडित से उत्तर भारतीय दर्शक खूब प्यार करते हैं, ऐसे में अपने नए किरदार को उनसे मिलवाने के लिए एक्टर खुद उत्साहित हैं।
बबलू पंडित का किरदार फिल्म में मन लगाकर पढ़ना चाहता था क्योंकि उसका सपना IAS बनने का था, लेकिन पिता की न्याय की लड़ाई में बबलू का पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना, एक सपना ही बनकर रह जाता है। हालाँकि, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी बहुत सारे ऐसे बच्चों की है जो IAS और IPS बनने का सपना लेकर चलते हैं और उसमे मिली हार से खुदको टूटने की जगह और मजबूत कर रीस्टार्ट करते हैं। 12वीं फेल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जो इसे खास बनाती है।
12वीं फेल’ अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि ये एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है। विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े
उच्चकों ने शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 32 हजार रुपये
मुझे विश्वविद्यालय में विकसित भारत का स्वरुप दिखाई दे रहा है- राष्ट्रपति जी
मुझे विश्वविद्यालय में विकसित भारत का स्वरुप दिखाई दे रहा है- राष्ट्रपति जी
अपराधियों ने फाइनेंस कार्यालय में पहले पानी मांगकर पिया; फिर हथियार के बल पर 5 लाख लूटकर हुए फरार