Breaking

नियमताबाद विकासखंड के सत पोखरी गांव में राशन वितरण प्रणाली के दौरान कोटेदार की दबंगई से पूरा गांव परेशान, जरीना अंसारी ने दिया उच्च अधिकारियों के यहां पत्रक मगर कोई सुनवाई नहीं

नियमताबाद विकासखंड के सत पोखरी गांव में राशन वितरण प्रणाली के दौरान कोटेदार की दबंगई से पूरा गांव परेशान, जरीना अंसारी ने दिया उच्च अधिकारियों के यहां पत्रक मगर कोई सुनवाई नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

चंदौली / पंडित दीनदयाल नगर नियमताबाद विकास खण्ड के सतपोखरी गाँव में राशन वितरण प्रणाली के दौरान कोटेदार द्वारा गाँव की जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है। राशन में भी प्रति यूनिट 2 किलों कम गेहूँ व चावल दिया जाता है। जब गांव वाले उसका जम कर विरोध करने लगे तो कोटेदार गीता देवी द्वारा स्वयं दुकान का संचालन न कर अपने पुत्र के द्वारा करवाया जाने लगा जो कि काफी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है।

गांव के जन मानस में काफ़ी रोष व्याप्त है। जब गांव के लोगो ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही तो कोटेदार के पुत्र परमान्द ने धमकाते हुए कहा कि तुम लोगो को जो करना है कर लो कोई भी सुनवाई नही होगी क्योंकि मेरी पहुँच आला अधिकारियों तक है।

इस बात की खबर होने पर गांव समाज की प्रमुख समाजसेवी व पूर्व प्रधान जरीना अन्सारी मौके पे पहुँची और कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि कोरोना कि इस महामारी काल में सभी को प्रति यूनिट के हिसाब से पूरा अनाज का वितरण किया जाए।

इसके बावजूद उक्त कोटेदार ने ज़रीना अन्सारी से कहा कि यहां पर हमारी शासन चलती है तुम्हे जहाँ गुहार लगानी है वहाँ लगालो मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। जरीना अंसारी ने आला अधिकारियों को पत्र दिया मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!