लूट के दौरान युवक की हत्या, गुस्साई भीड़ ने लुटेरे को भी पीट-पीटकर मार डाला.
कुकर से मारकर इंजीनियर की हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के छपरा में सोमवार को एक साथ हत्या की दो वारदातों को अंजाम दिया गया. घटना मांझी थाना क्षेत्र के सबद्रा मोड़ के पास की है जहां बाइक लूटने के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे युवक की मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों बदमाश बाइक भाग रहे थे. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जुट गये.
ग्रामीणों ने पकड़ कर दोनों बदमाश की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य के पास से आधार कार्ड बरामद किया गया है. दूसरे जख्मी को मांझी पीएचसी से छपरा रेफर कर दिया गया है. गोली लगने से मारे गए मृतक की पहचान नटवर वीरबल गांव के नागेन्द्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है. मौके पर डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है. लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है.
बिहार के पटना में एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई. मामला दानापुर से सटे फुलवारी शरीफ इलाके का है जहां कर्बला ताज नगर में ये घटना हुई. मृतक विदेश से ईद मनाने घर लौटा था. इंजीनियर की हत्या कुकर से मारकर की गई है. हत्या के पीछे वजह भी सामने नहीं आयी है लेकिन घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है और कुकर पर खून के निशान लगे हुए हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुकर से मारकर हत्या की गई है.
घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि मृतक जफरुद्दीन उर्फ सलाउद्दीन शनिवार को ही विदेश से घर लौटा था. मौका-ए-वारदात पर पुलिस परिजनों को बुलाकर पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है मृतक के पेशे से इंजीनियर का काम करता था और कर्बला ताजनगर में अपना मकान बनाए हुए था. बताया जाता है कि बीती रात को किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से भी झंझट हुआ था.
मृतक की पत्नी शहनाज परवीन के मुताबिक घर में दो चोर चोरी के लिए घुसे थे और उन्हीं से हाथापाई हुई और उसी दौरान है हत्या कर दी गई. वहीं 8 साल के बेटे का कहना है कि हम सुबह 7 बजे सोकर जगे. रात में क्या हुआ यह पता नहीं चल पाया. इस घटना में पत्नी और बच्चों के बयान से हत्या का मामला संदिग्ध लगता है.
- यह भी पढ़े…..
- मशरक के सरकारी विद्यालय में कई महीनों से नहीं बन रहा है मिड डे मील
- भिठ्ठी में आयोजित दावत -ए- इफ्तार में बड़ी संख्या में जुटे महागठबंधन के नेता
- पानापुर की खबरें -माले ने शहीद मजदूरो को किया नमन
- तीन दुकानों में आग लगने से लाखों की संपति जलकर राख