अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां 

अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो विभिन्न जगहों पर लगा कोरोनारोधी टीका

अव्यवस्था पर प्रशासन की अनदेखी

आईडी और पासवर्ड समय से नही मिलने पर एक घण्टा बिलम्ब से शुरू हुआ वैक्सीनेशन

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से साथ चल रहा है। गांवों में टीका एक्सप्रेस टीम द्वारा जगह-जगह वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रही है, तो वही क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों को कोरोना की वैकसीन लगाई जा रही है। लेकिन कहीं-कहीं कुछ टीकाकरण केंद्रों से लापरवाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। इतना ही नहीं व्यवस्था में भी कई खामियां नजर आई। सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गंभीर बनी हुई है। लेकिन लाभुक कोरोना रोधी टीका लेने के चक्कर में अपने आप को तीसरी लहर का चुनौती दे रही है। जहां लाभुक बेफिक्र होकर कोरोना से बचाव के तमाम नियम कायदे भूलकर प्रशासन की नाक तले बिना मास्क और सामाजिक दूरी की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। चाहे वह मास्क पहनना हो या सामाजिक दूरी का पालन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका मास्क अब धीरे-धीरे लोगों के मुंह से गायब होने लगा है। जो चिंता का विषय है। अगर लापरवाही का यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

दो विभिन्न जगहों पर लगा कोरोनारोधी टीका

बता दें कि प्रखंड मुख्यालय व एमएच नगर थाना से महज 100 मीटर के दूरी पर स्थित अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर लाभुक सुबह 6 बजे से ही टीका लेने के लिए कतार में खड़े थे, तो कई महिलाएं जमीन पर बैठ कर अपने बारी का इंतजार कर रही थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लाभुकों की भीड़ उमड़ती गई। लाभुकों की भीड़ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर से लेकर सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 तक था। इस दौरान अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर को-वैक्सिन के 400 टीका उपलब्ध कराया गया था। जबकि शेखपुरा पंचायत के निजामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब पर 400 कोविडसील्ड टीका उपलब्ध था। जहां विदेश जाने युवाओं की भीड़ देखी गई। वही डाटा ऑपरेटर को समय से आईडी और पासवर्ड नही मिलने की वजह से 1 घंटा विलंब यानी 11 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ।

अव्यवस्था पर प्रशासन की अनदेखी

दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने रखने के लिए स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया। लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। तस्वीरों में ही लापरवाही साफ नजर आ रही है। लोग काफी संख्या में कोरोना की वैकसीन लगवाने के लिए पहुंच तो रहे हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहीं इस पूरी अव्यवस्था की प्रशासन अनदेखी करता नजर आ रहा है।

 

यह भी पढ़े

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सक्षम और समर्थ लोगों को आना चाहिए आगे-राहुल गिरि

जनता दरबार में दर्जनभर मामलों का हुआ निपटारा

पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार शाही की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

Leave a Reply

error: Content is protected !!