टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम, दूसरा एवं बुस्टर डोज़ के लिए 7 बजे तक 14 हज़ार 293 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत
राज्य सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य को पूरा करना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों ने दिखाई रुचि: सिविल सर्जन
कोरोना महामारी से निबटने के लिए टीकाकरण सरल उपाय: डीआईओ
टीकाकरण से पहले लग रहा था, डर लेकिन अब डर हुआ खत्म: इशानी कुमारी
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिले में एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शाम तक 14 हजार 293 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें 12 से 14, 15 से 18 एवं इससे अधिक उम्र के जिलेवासियों को पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज़ लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को भी टीकाकृत किया जा रहा है। वैसे बुजुर्ग जो किसी न किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं, उन्हें भी प्रीकाॅशनरी डोज दी जा रही है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं, फील्ड वर्करों एवं 60 आयुवर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों से प्रीकाॅशनरी डोज लेने के लिए अपील की गई है। ताकि राज्य सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य पूरा किया जा सके। यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे।
टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों ने दिखाई रुचि: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण के प्रति रुचि दिखाई गई। स्वास्थ्य विभाग इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है। टीकाकरण कराने मात्र से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में गुणात्मक रूप से विकास हो रहा है। इसीलिए जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या नगण्य है। 12 से 14 आयुवर्ष के किशोरों को पहला डोज़ के साथ ही दूसरा डोज़ भी दिया जा रहा है। तो 15 आयुवर्ष से अधिक उम्रके लाभार्थियों को बूस्टर डोज़ लेना अनिवार्य हैं। जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
टीकाकरण महाअभियान के दौरान 1 लाख 28 हज़ार का दिया गया लक्ष्य:डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में 1 लाख 28 हज़ार 840 लाभार्थियों को लक्षित किया गया है। जिसमें प्रथम डोज़ के लिए 4 हजार 750, दूसरे डोज़ के लिए 37 हजार 500 एवं बूस्टर डोज़ के लिए 43 हजार 840 का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अमौर में 8 हजार 830, बैसा में 5 हजार 320, बायसी में 7 हजार 200, बनमनखी में 7 हजार 540, बी कोठी में 8 हजार 180, भवानीपुर में 7 हजार 440, डगरुआ में 14 हजार 340, धमदाहा में 11 हजार 850, जलालगढ़ में 6 हजार 920, कसबा में 8 हजार 350, के नगर में 10 हजार 230, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 6 हजार 860, पूर्णिया पूर्व (शहरी) में 10 हजार 880, रुपौली में 8 हजार 300, जबकि श्रीनगर में 5 हजार 600, लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।
टीकाकरण से पहले लग रहा था डर लेकिन अब डर हुआ खत्म: इशानी कुमारी
गांधी नगर, मधुबनी निवासी संजय कुमार की 16 वर्षीय पुत्री इशानी कुमारी ने बताया कि की आज मैंने पहला डोज़ लेने के लिए जिला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर आई हूं। अभी तक मैंने अपना पहला डोज़ नहीं ली है। मुझे डर लग रहा था कि टीके लगाने से सर्दी, खांसी या बुखार होता है। लेकिन मेरे घर वाले टीका लगाए हैं तो उनको कुछ भी नहीं हुआ। इसके बाद ही अपनी मम्मी के साथ टीका लगाने आई हूं। लेकिन अब टीका लेने के बाद डर खत्म हो गया। अब आपलोगों से अपील है कि आपलोग भी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए टीका जरूर लगवायें।
यह भी पढ़े
टीकाकरण महाअभियान: शाम तक 51, 712 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत: राज्य में मिला तीसरा स्थान
विश्व हेपेटाइटिस दिवस : कोविड-19 संक्रमण वायरस से अधिक गंभीर होता है हेपेटाइटिस बी का संक्रमण
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़ित के मामले में पिता की उम्रकैद की सजा रखी बरकरार.