विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान बिहार ट्रेड एसोसिएशन ने रामशिला पहाड़ के पास शुरू किया सेवा एवं सहायता शिविर।

 

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के दौरान बिहार ट्रेड एसोसिएशन ने रामशिला पहाड़ के पास शुरू किया सेवा एवं सहायता शिविर।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया, (बिहार)

इन दिनों गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में सरकारी और गैरसरकारी संगठन तीर्थ यात्रियों और पिंडदानियों के सेवा में अपना समय दे रहे हैं। शुक्रवार को गया जी के रामशिला पहाड़ के समीप बिहार ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्किट एवं शुद्ध पेयजल काउंटर लगाकर पिंडदानियों का आदर- सत्कार करने के लिए सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर का विधिवत उद्घाटन गया नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने एसोशियेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गया आने वाले पिंडदानी हमारे अतिथि हैं। उनकी सेवा अतिथि देवो भवः के तर्ज पर करना एक अच्छी पहल है। उन्होंने पिंडदानियों के बीच चाय एवं बिस्किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ जयकुमार गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे 15 दिनों तक पिंडदानियों की सेवा तन- मन- धन के साथ किया जायेगा।

शिविर के दौरान पिंडदानियों को निशुल्क चाय, शरबत और बिस्किट के साथ भूले-भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया भी जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि पिंडदानी गया से एक बेहतर संदेश लेकर अपने प्रदेश लौटें। इस दौरान संस्था की ओर से नगर आयुक्त को अंग वस्त्र एवं विष्णु चरण भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, सचिव सतीश कुमार गुप्ता, विजय कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वसीम जी, जदयू नेता जितेंद्र दास, वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव, रामप्रवेश कुमार, सौरव वारसी एवं शालिनी गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!