बिहार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 124 किलो गांजा जब्त किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में एक कार से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. कार सवार दो तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. कार से 124 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजा की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने कार्रवाई की है. गोरेयाकोठी थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई. तभी कार सवार दो युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
पूर्वी चंपारण के हैं दोनों तस्कर
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद मिला. कार में तस्करों ने बोरे में बंद 124 किलो 300 ग्राम गांजा को छुपा रखा था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के रहने वाले है.
माफिया की पहचान के लिए कार्रवाई जारी
गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी जिले के भेलही थाना क्षेत्र के सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ विकास कुमार और गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी शारदा प्रसाद के पुत्र ध्रुव कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि आखिर गांजा की इतनी बड़ी खेप कहां जा रही थी और किसके द्वारा मंगाई गई थी,ताकि माफिया की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
बिहार के रक्सौल के हरपुर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 9 लाख का गांजा बरामद किया है. जिले में पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान रक्सौल के घोड़ासहन और नायक टोला बॉर्डर के बीच सैनिक रोड पर एक लग्जरी कार से करीब 45 किलो गांजा बरामद किया गया है. बरामद किये गए गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल से गांजे की खेप लेकर सप्लाई के लिए जा रहे थे.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने नेपाल के परसा जिले के रहने वाले पन्ना लाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकी गई, जिसमें तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा छिपा कर ले जाया जा रहा था.
भारत में सप्लाई की बना रहा था योजना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से गांजे की खेप लेकर भारतीय शहरों में इसकी सप्लाई के की योजना बना रहा था. पुलिस अब तस्कर को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता चल सके. पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में इस तरह का अभियान लगातार चलता रहेगा.
- यह भी पढ़े……………
- दिल्ली में 27 वर्ष पहले प्याज भाजपा की हार का कारण बना था
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में किसने मारी बाजी?
- समन्वित और सार्थक प्रयासों से संभव है फाइलेरिया उन्मूलन