रघुनाथपुर में धूल भरी आंधी,तेज गर्जन के साथ जमकर बरसे मेघ
सब्जी के किसानों व आम लोगो को गर्मी से मिली राहत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर में गुरुवार की सुबह अचानक से मौसम में परिवर्तन आया.पश्चिम दिशा से धूल भरी आंधी,तेज गर्जन के साथ जमकर हुई बारिश ने सब्जी के किसानों को सिंचाई करने से एवं आम लोगो को गर्मी से बहुत राहत प्रदान की।आंधी की वजह से बगीचों में आम चुनने किसान दौड़ पड़े.बारिश की वजह से राहगीरों को तनिक परेशानियां झेलनी पड़ी।
पूरे प्रदेश में बढ़ते तापमान और तेज गर्मी के बीच आज मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां मौसम के बदलते मिजाज के बीच अचानक आसमान में धूल भरी तेज आंधी आई। इसके बाद हवा के साथ तेज बारिश हुई। इसी के साथ आसमान से सड़कों पर ओले भी गिरे हैं।
लगातार बढ़ते तापमान से मिली राहत
पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते तापमान और तेज गर्मी के कारण लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा था। यही कारण था कि पिछले कई दिनों से त्योहार होने के बावजूद भी दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन अचानक मौसम का मिजाज बदला है। आज 5 बजे पहले आसमान में काले बादल छाए और इसके बाद तेज धूल भरी आंधी आ गई।
जमकर बारिश हुई
बदलते मौसम के बीच इसी बीच आसमान से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई तेज गर्मी के बीच बारिश होने से मौसम कुछ ठंडा हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली है तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गायब हो गई है।
- यह भी पढ़े…..
- बहरौली में पुराना ईट चोरी कर बाउंड्री बनानें में प्राथमिकी दर्ज
- जांच के नाम पर खानापूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- डेनमार्क के PM को भी भेंट किया ये खास तोहफा