Breaking

फल सब्जी विक्रेताओं के दुकानों के आस पास लगाई गई डस्टबिन.

फल सब्जी विक्रेताओं के दुकानों के आस पास लगाई गई डस्टबिन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,छपरा,सारण
# डस्टबिन में कूड़ा को एकत्रित कर उसे जैविक खाद बनाया जायेगा

सारण जिले के दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थिथ दिघवारा सब्जी एवं फल मंडी में शुक्रवार एवं शनिवार को जैविक कूड़ा सड़े गले फलों एवं सब्जी के संग्रहन हेतु नगर पंचायत की ओर से बड़े डस्टबिन का वितरण किया गया। इस डस्टबिन में एकत्रित कूड़ो को जैविक खाद निर्माण संयंत्र में ले जाकर उनसे जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। डस्टबिन मिलने के बाद सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने कहा कि अब उन्हें सड़े गले एवं बची हुई सब्जी एवं फलों को सीधे कूड़ा के रूप में फेकना नही पड़ेगा ।वही इन सबका सदुपयोग भी हो जायेगा।वह इस बाबत जानकारी देते हुए नगर पंचायत में जैविक खाद निर्माण हेतु लगी स्वय सेवी संस्था जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि डस्टबिन के लगाए जाने कब बाद उन में से समय समय पर जैविक पदार्थो के निकासी कर खाध संयंत्र में ले आकर खाद निर्माण का कार्य किया जाएगा ।वही इस खाध का उपयोग इलाक़े के किसानों से सीधे संपर्क कर उन्हें उपलब्ध करवाकर जैविक खेती कराने का प्रयास होगा।नगर के लगभग 50 जगहों पर डस्टबीन लगाए गए है।

# सारण में पहली बार हो रहा खाद निर्माण

दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में जैविक कूड़े से खाद निर्माण का यह कार्य अपने आप मे अनूठा हैं।वही अगर आकड़ो की बात करें तब इसी बात की जानकारी मिलति है कि पूरे जिले में इस तरह का कार्य केवल दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र में किया ही जा रहा है।

# खाद निर्माण की पूरी प्रक्रिया तय कर लिया गया है

हाट बाजार से एकत्र जैविक कूड़ो को सबसे पहले खाद निर्माण संयंत्र पर लाया जाता है।उसके उपरांत उसे छोटे छोटे बर्तनों में टुकड़ो में कर जैविक खाद बनाने हेतु टँकीयो में रखा जाता है।टँकीयो में नमी की मात्रा पर्याप्त रूप से बनी रहे इसके लिये उन तंकियो ऊपर छाया रखी जाती है।लगभग 15 दिनों में टँकीयो में पूरी प्रोसेस के उपरांत जैविक खाद उपयोग हेतु उपलब्ध हो जाता है।

जैविक खेती को प्रोत्साहित कर किसानों को इस खाद की बिक्री का योजना है।3 जून से 30 जून से जैविक खाद का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा प्रथम चरण में 5 क्विंटल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत क्षेत्र के साथ सब्जी सब्जी विक्रेताओं की मांग पर लगभग 50 डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है दयाल जैविक खाद को नगर पंचायत क्षेत्र के जैविक कलस्टर क्षेत्र के चयनित लगभग 125 किसानों के बीच जून माह के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध कराया जाएगा जो धान के बीच अन्य फल का उपयोग करेंगे और किसानों की सूची तैयार की जा रही है संस्थान के सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बाबत जानकारी दी

# समाजसेवी ने की सराहना

इस कार्य को समाजसेवियों ने सराहना करते हुए कहा जैविक खेती हेतु किसानों के क्लस्टर बनाने का देंगे हरसम्भव सहयोग

नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी एवं युवा पत्रकार सह समाजसेवी अनुज प्रतीक ने नगर पँचायत के इस पहल का स्वागत किया है।साथ ही उन्होंने उक्त स्वयंसेवी संस्था को जैविक खाद के उपयोग हेतु किसानों के क्लस्टर बनाकर देने एवं किसानों को इसको लेकर जागरूक करने का हरसम्भव सहयोग देने का अस्वासन दिया है।

यह भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!