गृह प्रखंड में चुनाव के दिन लगी शिक्षकों की ड्यूटी, क्या मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे मतदानकर्मी ?
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है।मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य हेतु पत्र भी निर्गत हो रहे हैं,सैंकड़ों लोगों को पत्र हस्तगत कराया जा चुका है,एसएमएस आदि से भी इनको सूचित कर दिया गया है।परंतु विगत पंचायत चुनावों की तरह इस बार मतदानकर्मियों को चुनाव हेतु पत्र नहीं मिला है।इस बार मतदानकर्मियों के गृह प्रखंड में चुनाव के दिन भी उनकी ड्यूटी लगी है।
इससे इस बार इनको अपने मताधिकार की चिंता सता रही है।क्योंकि विगत सभी पंचायत चुनावों में मतदानकर्मियों की ड्यूटी गृह प्रखंड के चुनाव के दिन नहीं लगायी जाती थी।परंतु इस बार ऐसा पत्र मिला है।इससे राज्य निर्वाचन आयोग के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की योजना पर अच्छा खासा असर पड़ सकता है।
मालूम हो कि जिले में पंचायत चुनाव दस चरणों में है।अगर किसी कर्मी का गृह प्रखंड और पदस्थापना प्रखंड अलग-अलग भी रहता है तो वह आठ चरणों के चुनाव हेतु उसकी उपलब्धता निश्चित तौर पर रहती है।जिसमें से अधिकतम चार चरणों में उसे चुनाव कार्य में लगाया जा सकता था।परंतु इस बार इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है।वहीं इस संबंध में मताधिकार के लिए जिला शिक्षक संघ के नेता ने राज्य निर्वाचन आयोग से इस बाबत गुहार लगाई है।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है।
यह भी पढ़े
अभी और होगी बारिश, क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान.
सड़क हादसों में लापरवाही से 1.20 लाख मौतें, 2020 में रोजाना 328 लोगों की गई जान.
देश में 11 दिन में लगाई गईं 10 करोड़ डोज, कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा.
चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम.