रघुनाथपुर मे E – CLINIC का हुआ शुभारम्भ‚ BHU के डॉक्टर बी•के• गुप्ता ने देखा मरीज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
स्वास्थ के क्षेत्र मे रघुनाथपुर इन दिनों इतिहास रच रहा है. 11 अगस्त दिन बुधवार को आज रघुनाथपुर मे ई क्लिनिक का शुभारंभ हो गया।बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉक्टर बी. के. गुप्ता ने पहली बार मरीजो को online देखा और उपचार किया, मीडिया से बातचीत के दौरान E- clinic के संयोजक रघुनाथपुर निवासी दीपक पांडेय ने बताया की रघुनाथपुर क्षेत्र के सैकड़ो मरीज बनारस जाकर डॉ• बी. के. गुप्ता से चिकित्सीय लाभ उठा चुके हैं और अब e – clinic के माध्यम से गंभीर रूप से बीमार लोगो को भी बिना कही भाग दौड़ के इलाज संभव होगा । इलाज के दौरान मरीजो मे काफी उत्साह दिखा। दीपक पांडेय एक कुशल समाज सेवक है और उनका स्वास्थ के क्षेत्र मे इस पहल ने यह साबित कर दिया की “जहाँ चाह हैं वही राह है” अब तक रघुनाथपुर स्वास्थ्य सेवा मे काफी पीछे था लेकिन अब लगता हैं कि रघुनाथपुर बदल रहा है। अगर आप या आपका कोई परिजन किसी भी बीमारी से परेशान है तो ई क्लिनिक की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़े
केरला पब्लिक स्कूल के छात्र रितेश का नवोदया में नामांकन के लिए हुआ चयन
*वाराणसी में बाढ़ का जायजा लेने गुरुवार को वाराणसी आ रहे CM योगी, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा*
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से पत्रकार का किया हत्या, निकाली आंख
सीएचसी में ईलाज कराने के लिए लाये युवक को चिकित्सक ने किया मृत घोषित, परिजनों में मचा कोहराम