पटना में 300 रुपए के लिए ई-रिक्शा चालक की हत्या
वारदात के 24 घंटे के अंदर 2 अपराधी गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक मनोज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। वारदात के 24 घंटे के अंदर 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 300 रुपए के लिए चाकू से गोदकर मनोज की हत्या कर हुई थी। घटना में इस्तेमाल चाकू, बाइक और ई-रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को चौक थाने में परिजनों ने मनोज के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। छानबीन के दौरान पूछताछ के लिए कन्हैया पोद्दार और संतोष कुमार को उठाया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि भाड़े पर ई-रिक्शा चलाने के लिए मनोज को दिया था। बकाए पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद हत्या कर शव को फतेहपुर इलाके में फेंक दिया था। दोनों अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टैटू और रुमाल से हुई थी पहचान दरअसल, 3 अगस्त को दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक शव मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिनाख्त के लिए चौक थाना पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर मनोज के परिजन भी मौके पर पहुंचे। हाथ पर टैटू और रुमाल से उसकी पहचान की।
चौक थानाध्यक्ष के मुताबिक घटना में शामिल अपराधियों का कहना है कि मनोज ने 20 हजार रुपए का कर्ज लिया था। जिसे देने में वो मना कर रहा था। वहीं, परिजनों का कहना है कि 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ई-रिक्शा चलाने के लिए दिया था। इसी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अपराधियों ने चाकू से गोदकर उसे मार डाला।
यह भी पढ़े
बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही युवती को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
एक अद्भुत मानसिक सुकून देता है रुद्राभिषेक अनुष्ठान
भारत-बांग्लादेश संबंध कई दशकों से घनिष्ठ बने हुए हैं – विदेश मंत्री
सम्पूर्ण राष्ट्र सहित काशी में गौप्रतिष्ठा पर्व के रूप में मनाया गया शंकराचार्य जी का अवतरण दिवस