नीलगाय के टकराने ई रिक्सा टेम्पू पलटी ,सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग के बीच ख़ोरी पाकर खर्ग के पास जा रही टेम्पू से एक नीलगाय के टकराने पर टेम्पू पलटी,जिसमे सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।घटना सोमबार की है।सबका उपच्चार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।
घायलों में नेवारी के रामजी सिंह 60 वर्ष,गुना परसा के सीमा कुमारी,सेमरहिया के उमा कुमारी,सोनहो के प्रियंका कुमारी,शामिल है।सभी अमनौर से ई रिक्सा वाला टेम्पू से सोनहो की तरफ जा रहे थे।
अचानक ख़ोरी पाकर खर्ग के पास सड़क पार कर रही एक नीलगाय टेम्पू से जा टकराया,जिससे टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई,गाड़ी में सवार आधा दर्ज न लोग हुए घायल।
यह भी पढ़े
होली के दिन मधपान नहीं करने का फरमान भटकेशरी के सरपंच शत्रुधन प्रसाद ने जारी किया
जापानी चमकी बुखार से बचाव के लिए जीविका दीदी को किया गया प्रशिक्षण
राबड़ी आवास में सीबीआई की टीम ने किया छापेमारी