भोजन वितरण व पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
अभियन्ता दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने छपरा शहर को हरा भरा बनाने के संकल्प और सोच लेकर लगातार छपरा शहर में पौधा लगाया जा रहा है।संस्थापक ई. विजय राज ने कहा एक इंजीनियर होना अपने आप में गर्व की बात है, देश की सेवा में समर्पित सभी इंजीनियर्स को आज सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैयाजी की जयंती के अवसर पर इंजीनियर्स डे मनाया जाता है।
इस शुभ अवसर पर ई.विजय राज, ई.राशीद रिजवी, ई.रिजवान फातमी द्वारा जंक्शन परिसर में वृक्षारोपण कर छपरा शहर को वेर्टिकल अर्बन जंगल का निर्माण करके पर्यवारण को शुद्ध किया जा सकता है। इससे प्रकृति की रौनक बनी रहेगी। राशिद रिजवी ने कहा कि पौधा लगाने का लक्ष्य अब शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में टीम की अहम भूमिका निभा रही है।
इस मौके पर प्रतिदिन की तरफ जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।विवेक सिंह ने कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा। देश व समाज को बदलने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर मुख्य रूप से संतोष श्रीवास्तव और विवेक गोलु , नाजिश छपरावी, सुधीर राज आदि सदस्यो की भूमिका सराहनीय रही।
यह भी पढ़े
TBT समूह द्वारा आयोजित राज्य स्तर सम्मान समारोह मे सीवान के 24 शिक्षक पटना लॉ कॉलेज मे हुए सम्मनित
प्राथमिक शिक्षक संघ के सुरेंद्र सचिव, बीरेंद्र अध्यक्ष बने, बधाइयों का लगा तांता
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
डाॅ. संजीव कुमारी ‘सृजनश्री शौर्य सम्मान’ से सम्मानित।
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित