पहले समाजवादी सरकार गुंडों की सरकार थी आज वह सब जेल में हैं – सीएम योगी
रामनगर के विधानसभा के कटियारा मैदान में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
पांच साल में किये कार्यों को जनता को गिनाया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर (बाराबंकी) उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लोधेश्वर महादेवा के दो चक्कर लगाकर रामनगर के विधानसभा के कटियारा मैदान में नीचे उतारा गया हजारों की संख्या में आए हुए भाजपा के समर्थकों ने योगी योगी के नारे लगाए।मौजूदा विधायक शरद कुमार अवस्थी को दोबारा जिताने के लिए रामनगर के कटियारा के मैदान में हजारों की संख्या में आए हुए समर्थकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुवे कहा पहले समाजवादी सरकार गुंडों की सरकार थी आज वह सब जेल में हैं।योगी ने कहा कि आज आप सबको बिजली मिल रही है कि नहीं मिल रही है जनता ने जवाब दिया मिल रही है।उन्होंने कहा 5 साल पहले बिजली सही नहीं मिलती थी आज हम महादेवा क्षेत्र को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं योगी ने कहा हमने कोई भेदभाव नहीं किया है।सबको बिजली दे रहे हैं जब शिव की भक्ति में लीन भक्तों को किसी ने नही रोका इस सरकार में।
आज प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं कर्फ्यू नहीं लगता है।भक्ति में लीन शिवभक्त कांवरिया से नया उत्तर प्रदेश बनाएंगे।गुंडे अपराधी माफिया दंगाई को किसी ने रोकने का प्रयास किया तो यह भाजपा सरकार ने किया है। वर्तमान में कोरोना महामारी से हम लोग जूझ रहे थे आज फ्री में उपचार फ्री में मेडिसिन सबको वैक्सीन मिला है।प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी वैक्सीन बनवाई है जिससे तीसरी लहर का पता भी नहीं चला और बड़ी बड़ी रैलियां की जा रही हैं।यह प्रधानमंत्री की देन है।
बाकी सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती मोदी जी की वैक्सीन पर विरोधी लोग कहते थे भाजपा वैक्सीन है नहीं लेंगे आज उन्हीं की जान बची है इस वैक्सीन से और कहां डबल इंजन की सरकार है डबल डोज दे रही है।एक करोड़ युवाओं को टेबलेट स्मार्टफोन दे रहे हैं आने वाले 5 सालों में हर एक परिवार को नौकरी रोजगार देने का काम करेंगे हर हर गरीब को होली और दिवाली के त्योहारों पर फ्री गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे।
सपा की सरकार में जो राशन आता था वह सपा के गुंडे माफिया जप्त कर जाते थे और बसपा सरकार में हाथी के पेट जो इतना बड़ा है कि पूरा राशन उसी में जमा हो जाता था।आज भाइयों बहनों आप लोगों को दो बार महीने में डबल इंजन की सरकार से फ्री में राशन मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा हर कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटियों को स्कूटी देने का काम करेंगे,कन्या सुमंगला योजना में जो पंद्रह हजार रुपये मिल रहे हैं उस राशि को बढ़ाकर पचीस हजार करेंगे।गरीब घर की बेटी के मुखिया को एक लाख रुपये दिया जाएगा।
शादी में अगले 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट स्मार्टफोन देने का काम करेंगे जो छात्र कंपटीशन की तैयारी करेंगे ऑनलाइन उनका खर्च सरकार वहन करेगी दिव्यांग जनों की पेंशन व वृद्धा पेंशन को बढ़ाने का भाजपा सरकार काम करेगी।अन्नदाता किसानों का फ्री में सब का कर्जा माफ किया था।किसान सम्मान निधि 6 हजार सालाना किसानों को मिल रही है।अब अन्नदाता किसानों को फ्री में बिजली भी देने की तैयारी कर रहे हैं।उन्होंने कहा आप लोगों को मजबूत सरकार चाहिए की मजबूर सरकार चाहिए ,कर्जा मुक्त सरकार चाहिए या दंगा मुक्त कराने वाली सरकार चाहिए।
उन्होंने कहा गरीबों का शोषण करने वाली सरकार चाहिए कि शासन से योजना को जोड़कर लाभ देने वाली सरकार चाहिए।भारतीय जनता पार्टी नौजवानों के रोजगार के लिए गांव के विकास के लिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती है और करेगी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा शरद अवस्थी को भारी मतों मतों से विजयी बनाये। उन्होंने कहा जो हमने वादा किए थे वह हमने पूरा किया है।
योगी ने कहा सपा के लोगों ने हमसे पूछा कि आपने क्या काम किया है तो हमने बताया हम लोगों ने एक्सप्रेस हाईवे बनाए हैं इंटर कॉलेज पॉलिटेक्निक डिग्री कॉलेज सब बनाए हैं हमने एक नया यंत्र विकसित किया है वह हाईवे एक्सप्रेस वे भी बनाता है और माफिया और गुंडों को कुचल करके उनके घर से पैसा भी निकालता है हमारा बुलडोजर दोनों काम करता है। श्री आदित्यनाथ ने कहा जो पैसा गुंडों के घर से निकालकर प्रशासन के खाते में जमा कर उस पैसे से गरीब के लिए राशन की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान प्रदेश भर के सदस्यों को 100 रुपए भत्ता और दो लाख रुपए बीमा दिए जाने से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत सदस्य महासभा ने समर्थन दिया था जिसके उपलक्ष्य में प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगर के मंच पर दिया सम्मान जिससे क्षेत्र के पंचायत सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला।
विशाल जनसभा में उपस्थित लोकसभा के सांसद उपेंद्र सिंह रावत रामनगर विधायक शरद अवस्थी ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी, ब्लाक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह, पूर्व जिला महामंत्री हर्षित वर्मा, राम सजीवन वर्मा, जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य उमेशचंद चौहान उर्फ डब्बू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ललित कुमार वर्मा उर्फ पप्पू गदवापुर, अजीत वर्मा ‘गुड्डू’ पूर्व चेयरमैन रामनगर रामशरण पाठक, चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी,प्रधान संघ जिला महामंत्री बृजेश शर्मा, विस्तारक कमल कुमार,आकाश त्रिपाठी, उमेश निगम, दीपू अवस्थी, ग्राम प्रधान रामपुर खरगी विमलेश वर्मा, अमरीश चतुर्वेदी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश दीपक सिंह सरल सहित हजारों की तादाद में जनता जनार्दन सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित
पुलिस-जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधि टीम विजयी, अंत तक बना रोमांच
पुलिस सप्ताह के तहत बड़हरिया थाना परिसर में किया गया पौधरोपण
नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत