Breaking

पहले महिलाओं के लिए शौचालय बनाने का अभियान चलाकर स्वच्छता की जगाई थी अलख : सांसद नवीन जिंदल 

पहले महिलाओं के लिए शौचालय बनाने का अभियान चलाकर स्वच्छता की जगाई थी अलख : सांसद नवीन जिंदल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

अब अगला लक्ष्य स्वच्छता, युवा रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचने का काम करना।
सांसद नवीन जिंदल ने शाहाबाद के कई गांवों में पहुंचकर लोगों का जताया आभार, समस्याएं भी सुनी।

शाहाबाद मारकंडा,12 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आज से लगभग 20 साल पहले जब वे प्रत्यक्ष रूप से इस लोकसभा के जरिए राजनीति में आए थे। तब उन्होंने सोचा था कि पूरे देश में इस क्षेत्र को नंबर एक तक पहुंचाएंगे। आज भी अपने उसी लक्ष्य को लेकर वे लोगों के बीच इसी भावना से आ रहे हैं कि जनता उनके इस सपने को पूरा करने में उनका सहयोग करेगी। सांसद नवीन जिंदल ने हल्का शाहबाद के गांव शांति नगर कुरड़ी, बिंजडपुर तंगौरी, सुलखनी, गोलपुरा, पाडलू, बुहावा व जंघेडी आदि में आयोजित कार्यक्रमों में जनता से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अपने जीवन से जुड़े कुछ किस्से भी सांझा किए। सांसद जिंदल ने कहा कि जब वो पहली बार यहां से सांसद बने तो उनके सामने महिलाओं ने मांग रखी कि उन्हें खुले में शौच जाने में बड़ी समस्या होती है। इसलिए यदि गांव के बाहर सार्वजनिक शौचालय बन जाए तो उनका जीवन आसान हो जाएगा। महिलाओं की बात सुनने के बाद जब उन्होंने घर पहुंच कर अपनी पत्नी शालू जिंदल से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि जब कोठियों में एक-एक कमरे में एक-एक अटैच बाथरूम बन सकता है तो गांव में एक एक घर में एक एक शौचालय क्यों नहीं बन सकता। उन्होंने वहीं से प्रेरणा ली और हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य पकड़ लिया। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 70000 शौचालय बनवाए। 2009 में पूरी लोकसभा में कुरुक्षेत्र और कैथल दोनों ऐसे जिले थे, जो पूरे देश में खुले में शौच मुक्त घोषित हुए। आज इन जिलों के हर घर में शौचालय हैं इसी लक्ष्य को आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान चलाया और देश के हर घर में शौचालयों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी लोकसभा अब फिर से उन्हें सौंपी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के विजन को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह किसी भी अधिकारी का नुकसान नहीं चाहते केवल उनसे कम चाहते हैं इसलिए जो भी काम जनता के उनके द्वारा दिए जाएंगे उन्हें गंभीरता से लें जब तक काम पूरा नहीं होगा वह अधिकारियों के पीछे लगे रहेंगे उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि गांव में भाईचारा और स्वच्छता कायम रखें । विकास के साथ-साथ हमें इस लक्ष्य पर भी आगे बढ़ना है। सांसद ने कहा कि तालाब जोहड़ की खुदाई हर बार करने की बजाय वहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ कर यदि सिंचाई में प्रयोग करें तो निकासी की समस्या दूर होने के साथ-साथ तालाब ओवर फ्लो होने से भी बचेंगे। इस दिशा में भी वे सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, मंडल अध्यक्ष सरबजीत, महामंत्री बाबूराम सैनी, जगदीप सांगवान, गुलशन, सतपाल कश्यप, अनिल राणा, रविंद्र सांगवान, सुल्तान सिंह अजराना, अश्वनी, बिट्टू दड़ौली, मनीष दीक्षित, राजेंद्र कुरडी, डॉ. देशराज, सरपंच पवन राणा, गुरबख्श सरपंच, महल सिंह पाडलू, संजीव सरपंच जंधेडी और बुहावा के सरपंच संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मांझी  की खबरें :  माँझी रेलपुल की छत पर चढ़कर करतब दिखा रहा विक्षिप्त युवक नीचे गिरा

सीवान में स्वर्ण व्यवसायी पर गोलीबारी, सोने-चांदी से भरा थैला भी लूट ले गए अपराधी

देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस एवं 06 सिम कार्ड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

नेपाल बस हादसा में सात भरतीय की मौत 

यूपी की खबरें :  चल अचल संपत्ति का विवरण ना देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सरकार जल्द कर सकती है कार्रवाई

सीवान में दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोलीबारी,दूल्हे के दोस्त को लगी गोली जांच में जुटी पुलिस

बिहटा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी:डीएसपी बोले- हत्या करने वाले भी गांव के ही हैं

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!