विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों सहित राजकीय मध्य विद्यालय सरौंती में भी पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों संग विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुप कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ पृथ्वी का आभूषण है; जिससे जीवन संभव है ।
साथ ही विद्यालय के सक्रिय शिक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि पौधारोपण है प्रकृति का मान , आओ पेड़ लगाकर करो इसका सम्मान। साथ ही यह भी बताया कि पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है, जहां जीवन संभव है। परंतु आज का मानव ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इसके संसाधनों का दुरुपयोग कर विनाश की ओर अग्रसर है।
इस मौके उपस्थित सभी शिक्षक अभिषेक कुमार, पंकजमणि, गोरखराम, रामचन्द्र, सुनील, संजय, विजेद्र, राहुल, हरेंद्र, शिक्षिका माधुरी, अफसाना, रीना सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना क्या है?
पृथ्वी दिवस पर दाउदपुर थाना परिसर में लगा पीपल का पौधा
बिजली के चपेट में आने से इंजीनियरिंग छात्र की मौत
सिसवन की खबरें : पृथ्वी दिवस बगगद दिवस के रूप में मनाया गया