नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत के कई राज्यों में महसूस हुए झटके
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
नेपाल में मंगलवार तड़के 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे भारत के बिहार, उतर प्रदेश, और नई दिल्ली सहित कई राज्यों में धरती डोल उठी। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, लेकिन इसके झटके तिब्बत और चीन तक महसूस किए गए।
बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण जैसे जिलों में लोगों ने करीब 17 सेकंड तक तेज झटके महसूस किए। भूकंप के दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में जमा हो गए।
नेपाल में भूकंप के कारण काफी नुकसान की खबरें आ रही हैं, हालांकि भारत में अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह भूकंप हिमालयन टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने का परिणाम है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। लोगों को अनावश्यक रूप से घरों के अंदर भारी सामानों के पास न रुकने और भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गई है।
सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, और नेपाल में राहत कार्य तेजी से जारी है।