दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान और चीन में भी हिली
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर धरती कांपने की जानकारी मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और आसपास के इलाकों में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है. EMSC के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से दक्षिण पूर्व की ओर 30 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है.