बिहार के कई जिले में महसूस किए गय भुकंप के झटके 

बिहार के कई जिले में महसूस किए गय भुकंप के झटके

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, टेट डेस्‍क:


राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी पटना समेत सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और मोतिहारी सहित कई जिलों में हल्के झटके महसूस किये गए। नेपाल की तराई क्षेत्र में इसका केन्द्र रहा है। सुबह सात बजकर 58 मिनट पर यह कुछ सेकेंड के लिए महसूस किया गया।

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है। हालांकि, अर्थक्वेक को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकम्प आया। बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है। नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई है। भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं।
भूकंप आने पर क्या करें?

– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप आने पर क्या ना करें?

– भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
– भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
– भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

यह भी पढ़े

प्रेमचंद की कहानियां वर्तमान समय में कही अधिक प्रासंगिक है–डॉ इरशाद अहमद

लोग आजादी की लड़ाई में भारतीय रेल की भूमिका को जानें–पीएम मोदी

वाराणसी में रुद्रा इंटरप्राइजेज ने शिविर लगा कर किया कांवरियों की सेवा

रामनगर पालिका द्वारा गृह कर लगाने व पालिका का महापालिका में विलय किये जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

मानू परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों ने लगाया पौधा

Leave a Reply

error: Content is protected !!