केचुआ उर्वरक उत्पादन एवं उपयोग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण कक्ष में ग्रामीण युवक एवं युवतियों को रोजगार हेतु “केंचुआ खाद उत्पादन एवं उपयोग” विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह शुक्रवार को हुआ। इस प्रशिक्षण में केंचुआ खाद बनाने की विधि, केचुआ के प्रभेदों, खाद में पोषक तत्व की मात्रा एवं उसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया। किसानो ने खुद से इसे बनाने तथा खेत में प्रयोग करने की बात कही। इस कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष अनुराधा रंजन कुमारी एवं इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि वैज्ञानिक डॉ हर्षा बी आर ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम में केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । प्रशिक्षण में अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार ,अरविंद कुमार ठाकुर ,सहित कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
वहीं दूसरी ओर केंद्र में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गाजर घास उन्मूलन सहित स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रियंका सिंह, संतोष कुमार तिवारी , अर्पित कुमार , अनिता कुमारी , निशा कुमारी , मोहम्मद इलियास अली सहित 42 किसानों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में चक्रपाण बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाअष्टयाम सम्पन्न
बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारी
स्वतंत्रता के मनीषियों ने नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारा था,कैसे?
प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन
इंजीनियरिंग के मामले में भारत ने चीन को पछाड़, कैसे?