बिहार में सनकी पिता ने अपने बेटे-बहू और पोते को मारी गोली, तीनों की स्थिति नाजुक

बिहार में सनकी पिता ने अपने बेटे-बहू और पोते को मारी गोली, तीनों की स्थिति नाजुक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो दिनों से लापता स्वर्ण कारोबारी का मिला शव

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी घटना सामने आयी है. यहां एक बददिमाग पिता ने अपने ही बहू-बेटे और पोते को गोली मारी दी. गोलीबारी की इस घटना में तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है.

घायलों की हालत नाजुक

गांव में अचानक हुई गोलीबारी की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप

घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वारदात के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. ग्रामीण गोलीबारी कांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सन्न रह गयी. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

दो दिनों से लापता स्वर्ण कारोबारी का मिला शव

भोजपुर जिले में दो दिनों से लापता स्वर्ण कारोबारी का शव शनिवार को बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कारोबारी गुरुवार की दोपहर से लापता थे. जिला मुख्यालय आरा के कारोबारी डॉ हरी जी गुप्ता गुरुवार की दोपहर से ही लापता थे. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो आखिरकार परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. बाद में उनका शव शाहपुर से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास का बताया जा रहा था. इसकी के आधार पर जांच चल रही है.

फिरौती के लिए नहीं आया कोई फोन

परिजनों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर हरि जी गुप्ता मोती टोला बलुआही स्थित अपनी दुकान से मोटर पार्ट्स के दुकानदार अमरलाल से किराया लेने के लिए निकले थे. उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं था. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. जब देर रात तक वो घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी. उनकी पत्नी ललिता गुप्ता ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया. शव मिलने के बाद से घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों के अनुसार, उनके पास फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया था.

आरा के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर है पहचान

हरि जी गुप्ता की गिनती आरा के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर होती है. आरा शहर में भी उनकी टीम ज्वेलरी शॉप से कनक ज्वेलर्स जेल रोड में है, जबकि बड़ी मस्जिद के पास हरिकेश ज्वेलर्स और गोपाली चौक पर हरिनारायण ज्वेलर्स भी इन्हीं की दुकान है. आरा के अलावे पटना में भी इनकी कई दुकानें हैं. पटना के राम नगरी आशियाना नगर स्थित शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरिओम ज्वेलर्स भी इन्हीं की है.

अपहरण का केस दर्ज कर हो रही कार्रवाई

इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है. एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!