कोरोना से सिखाया आनलाइन का फलसफां तो शिक्षकों को दे रहे डिजिटल ज्ञान.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोविड के दौरान अचानक पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों में सभी शिक्षकों को आनलाइन माध्यम से पढ़ाना अत्यंत जटिल हो गया था। बिना किसी ट्रेनिंग के आनलाइन पढ़ाने में सभी शिक्षकों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। साथ ही प्रभावशाली तरीके से कार्य नहीं हो पाए। आज भी कोविड जैसी परिस्थितियों को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। वहीं कोई ना कोई नए वायरस के कारण पूर्व जैसा भय का माहौल दोबारा बन जाता है। इसीलिए पूर्व की परिस्थितियों से सीख लेते हुए आज के समय पर सभी शिक्षकों को आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार रखना होगा।
रोटरी क्लब के माध्यम से ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन
इस आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब फ्रेंड्स ने इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत देश के हर कोने में रोटरी क्लब के माध्यम से शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स के अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि उनका क्लब एक हजार शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी पर ट्रेनिंग मुहैया करा रहा है। जो कि पांच दिवसीय ट्रेनिंग है। प्रतिदिन दो घंटे तक जूम एप के माध्यम से महिंद्रा टेक के द्वारा कराई जा रही है।
क्लब की टीम का मिल रहा पूरा सहयोग
क्लब सचिव विकास माहेश्वरी के साथ संपूर्ण क्लब की टीम इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना निरंतर सहयोग दे रही है। ट्रेनिंग से संबंधित हो रहे पूर्ण खर्चे को रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स वहन कर रहा है। शिक्षकों के लिए ये प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है। रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स कर रहा है शिक्षकों को डिजिटली लिटरेट कर रहा है। रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत डिजिटल लिटरेसी विषय पर टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों व एडेड माध्यमिक एवं प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को इस मिशन के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग में टेक महिंद्रा मदद कर रहा है। बताया कि जूम एप के माध्यम से हर दिन दो घंटे की ट्रेनिंग कराई जा रही है। अब तक दो चरणों के माध्यम से 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच में तीसरे और चौथे चरण में 300 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। 80 प्रतिशत तक ट्रेनिंग अटेंड करने वाले शिक्षकों को डिजिटल लिटरेसी का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा के निरीक्षण में ट्रेनिंग कार्यक्रम किया जा रहा है।
इनका कहना है
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि ये शिक्षा हित में उठाया गया कदम है। रोटरी क्लब अलीगढ़ फ्रेंड्स ने इस मिशन को शिक्षकों के हित में मुफ्त में शुरू किया है। जिन शिक्षकों को ट्रेनिंग करने की इच्छा हो वो अपने संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य से लिंक लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- यह भी पढ़े…..
- आर्थिक अपराध इकाई ने एमवीआई मृत्युंजय सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की.
- मैरवा में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन।
- पीएम देश के नेता हैं, किसी पार्टी के नहीं’; टीकाकरण प्रमाणपत्र पर लगी मोदी की फोटो से न हो ‘शर्मिंदा’: केरल HC
- मनरेगा के अपील पर 30 िदसम्बर को होगी सुनवाई, सिसवन पीआे से सूचना उपलब्ध कराते हुए सुनवाई में आने का निर्देश.