अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
अवैध बालू खनन मामले में निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की मंगलवार की छापेमारी में अवैध संपत्ति का पता चला है।आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में पत्नी के बैंक खातों में काफी रुपए नगद के रूप में जमा किया है।
आर्थिक अपराध इकाई ने जानकारी दी है कि डीएसपी की पत्नी गृहणी हैं तथा अपने पति पर आश्रित है,के नाम से बक्सर के बसंतपुर गाँव के बाजार में 2018 में 1200000 रुपए में 7 डिसमिल व्यवसायिक भूमि क्रय किया । इसके बाद उस जमीन पर कमर्शियल कंप्लेक्स बनाया गया है। इसके अलावे पत्नी के नाम से कोरान सराय बक्सर में 8 डिसमिल कृषि भूमि ₹35000 में क्रय किया गया।
निलंबित डीएसपी संजय कुमार ने अपनी पत्नी के नाम से पटना के आशियाना नगर सूर्य विहार कॉलोनी-1 में साढे 6 डिसमिल में बने आवासीय मकान करीब 2800000 रुपए में क्रय किया।
इस मकान के ऊपर भव्य 2 फ्लोर बनवाया गया है। जिसमें करीब 5500000 रुपये व्यय किए गए हैं। भवन मूल्यांकन के बाद व्यय की गई राशि में वृद्धि की संभावना है।
डीएसपी की कुल चल एवं अचल संपत्ति करीब एक करोड़ 41 लाख 55 हजार 978 रुपए पाई गई एवं इन्होंने करीब 9128000 रुपये व्यय किया।
इस प्रकार से इन्होंने आय से ज्ञात स्रोतों से लगभग 7885000 रुपए मूल्य की अधिक संपत्ति अर्जित की, जो आय के स्रोत से 51 परसेंट अधिक है। तलाशी में कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े
हिमस्खलन में सेना के सात जवान शहीद,कैसे?
एक नजर की खबरें : गोपालगंज के मुखिया पति सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश शाही गिरफ्तार
सीवान में टेम्पू से दब कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
कृषि समन्वयकों ने उर्वरक दुकान का किया जांच‚ दी हिदायत
कृषि समन्वयकों ने उर्वरक दुकान का किया जांच‚ दी हिदायत