शिमला में रिश्वत लेने के आरोपी ED अधिकारी की तलाशी, एक करोड़ रुपये नकद बरामद
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
CBI ने शुक्रवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से जुड़े कैंपस की तलाशी ली और 1.14 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी में ईडी कार्यालय और उसके आवास पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ तलाशी ली और नकदी बरामद की.
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ईडी का सहायक निदेशक रैंक का अधिकारी है और फरार है, जबकि उसके भाई को सीबीआई ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसे रिश्वत नहीं देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था. सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद ED ने अपनी शिमला ब्रांच से तीन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है, जिसमें सहायक निदेशक भी शामिल है, वह अभी भी फरार है. फरार ईडी अधिकारी का पता लगाने के लिए छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़े
बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
अमनौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा
अपराधियों ने शिक्षक को घेरकर मारी गोली, पूर्व में शिक्षिका के साथ वायरल हुआ था वीडियो