JDU एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में ED की दबिश, 2 बड़े कारोबारी अरेस्ट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क दिल्ली.
केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार सैंड माइनिंग घोटाला मामले में झारखंड से दो बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में औपचारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम जग नारायण सिंह और सतीश सिंह है.
ये दोनों गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में पिता और पुत्र हैं. इसके साथ ही ये दोनों झारखंड के धनबाद में रहने वाले हैं.जांच एजेंसी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों का सैंड माइनिंग सहित कई अन्य कारोबार भी हैं लेकिन पिछले कई सालों से सैंड माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इन दोनों आरोपियों और उनकी कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. झारखंड के धनबाद में प्रमुख तौर पर आदित्य मल्टी कॉम प्राइवेट लिमिटेड (Aditya Multicom Pvt Ltd) नाम की कंपनी को चलाते हैं.
इस कंपनी का मालिकाना हक पिता जग नारायण सिंह और उनके पुत्र सतीश सिंह का है.इस आदित्य मल्टीकॉम नाम की कंपनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी जांच एजेंसी द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी सबूतों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को इकठ्ठा किया जा चुका है. बिहार से जेडीयू पार्टी से एमएलसी राधा चरण सेठ से जुड़े कनेक्शन मामले में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है. जांच एजेंसी ईडी के पटना जोन के तफ्तीशकर्ताओं के द्वारा चौदह सितंबर को इस सैंड माइनिंग घोटाला मामले में बिहार से जेडीयू पार्टी (JDU ) से एमएलसी राधा चरण सेठ को उनके आरा के मकान से गिरफ्तार किया गया था.
राधा चरण सेठ की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को कई नए इनपुट्स मिले थे , जिसके आधार पर ठीक दो दिनों के बाद सोलह सितंबर को देर शाम में धनबाद मूल के रहने वाले बेहद चर्चित कारोबारी जग नारायण सिंह और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी के पास काफी महत्वपूर्ण सबूत हैं, जिसके आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है. राधा चरण सेठ की अगर बात करें तो वो फिलहाल जनता दल यूनाइटेड पार्टी में बिहार विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी हैं लेकिन साल दो साल पहले वो बिहार विधान परिषद चुनाव के ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) में थे. बाद में आरजेडी को छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए .
- यह भी पढ़े
- CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
- लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा
- गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों का स्कूलों में बढ़ा है लगाव और ठहराव
- 5 लाख की सुपारी, प्रोफेशनल किलर्स को कांट्रैक्ट, पकड़े गए रोसड़ा उप मुख्य पार्षद के पति के हत्यारे
- बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है-अमित शाह
- सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल