बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार

बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

धनबाद में ईडी की टीम ने बालू घोटाला मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना ईडी की टीम ने बालू घोटाला मामले में सुरेंद्र जिंदल और बबन सिंह के घर पर दबिश दी. 3 नवंबर की सुबह ईडी की टीम गिरफ्तार कर पटना के लिए रवाना हो गई. ईडी ने सुरेंद्र जिंदल के धनबाद के चनचनी कॉलोनी स्थित आवास पर 2 नवंबर की सुबह छापेमारी कर दिनभर कागजातों को खंगालती रही. पुख्ता सबूत मिलने पर उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया और 3 नवंबर की सुबह ईडी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

बालू खनन गड़बड़ी को लेकर ईडी की रेड
बता दें आपको धनबाद में ईडी की यह कार्रवाई बिहार में बालू खनन मामले में गड़बड़ी होने के बाद की गई. वहीं, दोनों आरोपियों से पटना में पूछताछ होगी. बालू घोटाला मामले में ही ईडी की टीम ने मिथिलेश सिंह नाम के बालू कारोबारी को 1 नवंबर को गिरफ्तार किया था. जबकि डेढ़ महीने पहले बालू घोटाला मामले में बिहार के जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह समेत उनके पुत्र को पटना से गिरफ्तार किया गया था.

ईडी के रडार पर कई दिग्गज नेता
ईडी की टीम सुरेंद्र जिंदल के चनचनी कालोनी आवास में छापेमारी के साथ ही साथ कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी करने पहुंची. जब ईडी की टीम चनचनी कालोनी में छापेमारी के लिए पहुंची तो कालोनी के गेट बंद कर दिया गया. यहां तक की मीडियावालों के भी अंदर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिए गए. सुरेंद्र जिंदल की गिरफ्तारी के बाद बालू कारोबारियों समेत व्यापारियों मं हड़कंप मच गया है. अभी चर्चा ये भी है कि ईडी बहुत जल्द झरिया और धनबाद के कई बालू कारोबारियों की कुंडली खंगलाने में जुटी हुई है. साथ ही बालू कारोबर से जुड़े जिन बालू माफियाओं की मौत हो चुकी है, उनके परिवार वालों का भी कुंडली खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही धनबाद के रहने वाले कई नेता भी ईडी के रडार पर है.

झारखंड में कहां हुई छापेमारी?
दरअसल बालू खनन को लेकर ईडी की टीम 5 जून को जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल समेत आधा दर्जन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले ही ईडी की टीम ने कारोबारियों के आवास और कार्यालय में रेड मारी थी. तब जगन सिंह और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़े

उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!

दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके

बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत 

छापेमारी में लाखों रुपये की शराब बरामद, तीन बाइकें भी हुई बरामद

मैं तुम्हें किसी और का नहीं होने दूंगा’, जीजा ने साली के लिए कहा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!