लक्ष्मीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षा समिति का हुआ गठन, पुनीता को बनाया गया सचिव
श्रीनाद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की भामोपाली पंचायत के वार्ड नंबर-चार में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में विभागीय निर्देशानुसार बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह संकुल समन्यवक दिलनवाज अहमद की देखरेख में माता अभिभावकों की सभा आयोजित कर विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया।
इस दौरान वार्ड सदस्य सुनयना देवी की अध्यक्षता में पूर्व से गठित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया।इसमौके पर 15 सदस्यीय समिति के लिए विभिन्न जातीय समूहों की माता अभिभावकों ने सचिव के रुप में पुनीता देवी को नामित किया।
इस मौके पर समंवयक दिलनवाज अहमद के अलावा वार्ड सदस्य सह विशिस की पदेन अध्यक्ष सुनयना देवी, विद्यालय प्रधान अनिल कुमार, वरीय शिक्षक सदन राम, शमीमा खातून,अजमेरी खातून, किसनावती देवी,इमामुन खातून,जुलेखा देवी, ललीता देवी के साथ ही पोषक क्षेत्र के अन्य अभिभावक मौजूद थे।समन्वयक दिलनवाज़ अहमद ने बताया कि इस समिति के जिम्मे विद्यालय के सफल संचालन का दायित्व होगा। शिक्षक और छात्र उपस्थिति पर नजर रखने से छात्रोपयोगी योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन की जिम्मेवारी इसी समिति की है।
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल
स्टेशन रोड खराब होने से बाइक से गिर महिला हुई घायल
पानापुर की खबरे : लेनदेन के विवाद में पैक्स अध्यक्ष एवं दुकानदार के बीच हुई मारपीट