ईद जैसे महान पर्व के पहले शिक्षकों का यथाशीघ्र वेतन का भुगतान करे शिक्षा विभाग
अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संघ बाध्य होकर करेगा आंदोलन का ऐलान : उदय शंकर गुड्डू
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने सारण जिला सहित राज्य के अंदर कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन ईद जैसे पवित्र महान पर्व के पहले सभी तरह के बकाये वेतन का भुगतान यथाशीघ्र करने का आग्रह शिक्षा विभाग से किया है. ज्ञात हो कि सूबे के अल्पसंख्यक शिक्षक/शिक्षिकाओं का महान पर्व 3 मई को है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण मासिक वेतन के अलावे बकाये अंतरवेतन का भी भुगतान अभी तक नहीं किया जा सका है।जिसके कारण शिक्षकों के सामने एक बडा आर्थिक संकट खडा हो गया है।
इस पर राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक के शिक्षक प्रतिनिधियों ने गंभीरतापूर्वक शिक्षा विभाग से सभी तरह के अंतरवेतन के भुगतेय के साथ ही दो माह के वेतन का भुगतान यथाशीघ्र करने का आग्रह संंघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के अलावे सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव सहित अन्य संघीय पदाधिकारियों ने आग्रह किया है.
वहीं अगर समयानुसार शिक्षा विभाग वेतन का भुगतान नहीं करता है तो राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ बाध्य होकर आंदोलन की रणनीति का ऐलान करेगा. जिसकी सारी जवाबदेही शिक्षा विभाग की होगी. यह जानकारी संंघ के मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश गिरि ने राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के हवाले से दी.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः चैनपुर गांव में महिला से मारपीट कर बेटी की शादी के लिए रखें गहने लूटे
कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय पर धरना देगी
जादूगरी के करतब से नगरवासी का होगा मनोरंजन–गोगिया सरकार
भीषण गर्मी में नल के जल योजना से ग्रामीण वंचित