विद्यालयों में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों सह इंटर कॉलेज क्रमशः मोरा, चकिया चतुर्वेदी व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल भगवानपुर में मंगलवार को शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 से 21 जनवरी तक प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इसमें नौवीं से बारहवीं वर्ग तक के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालयों में चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज चकिया चतुर्वेदी में आयोजित शिक्षा संवाद में भाग लिया। इस अवसर पर यदु साह प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ठाकुर ने की। राजस्व अधिकारी निवेदिता त्रिपाठी, बीआरपी रामपूजन सिंह, प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ठाकुर, शिक्षक विवेक कुमार व अन्य लोगों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी निवेदिता त्रिपाठी ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को उनके अधिकार एवं कर्त्तव्य का बोध कराया। उन्होंने स्कूलों में चल रही मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका
प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने वर्ग 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश
रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने किया अख़बार वितरण करने वाले हॉकर्स के बीच कंबल का वितरण
12 बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर लौटी सारण टीम का स्वागत
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल
मशरक में अनियंंत्रित कार ने राजद जिला सचिव के 8 वर्षीय बेटे को कुचला,मौत
मशरक के चैनपुर चरिहारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशरक में मंदिरों में चलाया सफाई अभियान
मशरक नगर पंचायत में धांधली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को