मशरक के चैनपुर चरिहारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

मशरक के चैनपुर चरिहारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा के सभागार में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस संवाद कार्यक्रम का अध्यक्षता विधालय के प्रधानाचार्य महेश चौरसिया ने किया तो कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्य कुमार साह ने किया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी सहित विधालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका, छात्र, छात्राएं एवं विधालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कहा कि यह शिक्षा जन संवाद अभिभावक के साथ हमेशा किया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षा संबंधित चलायें जा रहे सभी योजनाओं को बच्चों के अभिभावक के साथ साझा किया जा सके, एवं विद्यालय संबंधित होने वाला असुविधा को अभिभावक से जानकारी प्राप्त हो सके। कुछ महत्वपूर्ण शिक्षा संबंधित मिलने वाले योजना को शिक्षा पदाधिकारी ने साझा भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं के सुविधा हेतु बिहार सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाएं जा रहे हैं।

जिसमें नौ क्लास में प्रवेश करने पर साइकिल योजना है ,इस योजना के तहत सभी छात्र-छात्राओं को तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति योजना इस योजना के तहत सभी छात्र-छात्राओं को अठारह सौ रुपए, किशोरी स्वास्थ्य योजना इस योजना के तहत छात्राओं को तीन सौ रुपए प्रदान की जाती है। दसवीं पास करने पर सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं को दस हजार रुपए प्रदान किया जाता है।

द्वितीय श्रेणी में पास करने वाले अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्र छात्राओं आठ हजार रुपए प्रदान किया जाता है। इंटरमीडिएट पास करने पर छात्राओं को पच्चीस हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान किया जाता है, एवं ग्रेजुएशन पास करने पर सभी छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए पचास हजार रुपए अनुदान राशि प्रदान किया जाता है, इसके लिए छात्राओं को शादी नहीं होने की पुष्टि करनी होती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा अभिभावक लोगों से सुझाव भी लिया गया।

यह भी पढ़े

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशरक में मंदिरों में चलाया सफाई अभियान

मशरक नगर पंचायत में धांधली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को

स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग और पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ एमडीए को लेकर की बैठक 

रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये अविश्‍वास प्रस्‍ताव औंधे मुंह गिरा

ठंड से थर थर कांप रहा बिहार,अगले दो दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं

  मशरक  की खबरें : लखनपुर में 5 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार

जानना जरूरी है जी क्या आपको पता है चाय में अदरक कब और कैसे डालना चाहिए, आज ही जान लें

Leave a Reply

error: Content is protected !!